Delhi News in Hindi: देश की राजधानी नई दिल्ली के उत्तर पश्चिमी जिले (North West Delhi) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां के प्रेम नगर इलाके में एक 26 साल की महिला के सिर पर उसके ससुर ने ईंट से एक के बाद एक कई बार प्रहार किए हैं, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई है। घायल महिला को उसके पड़ोसियों ने अस्पताल में भर्ती (Admitted in Hospital) करवाया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, घायल महिला नौकरी करना चाहती थी जबकि उसके ससुर को यह पसंद नहीं था। घटना वाले दिन भी दोनों के बीच इस विषय पर काफी देर तक बहस हुई थी। महिला नौकरी के लिए इंटरव्यू (Job Interview) देने निकली तो उसके ससुर ने फिर से उसे रोका, इसी वजह से दोनों के बीच फिर से बहस हुई। ईंट मारने से पहले ससुर ने अपनी बहू को चेतवानी भी दी लेकिन महिला ने उसकी बात नहीं सुनी तो उसने ईंट उठाकर उसके सिर पर दे मारी।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि घटना का वीडियो बुधवार को वायरल हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी का पता लगाया गया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। महिला पर अटैक होने के बाद उसे स्थानीय लोगों ने बचाया और संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती करवाया है। महिला के सिर पर एक दर्जन से ज्यादा टांके आए हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महिला का अभी इलाज चल रहा है। उसकी हालत स्थिर है। वह अभी बयान देने की हालत में नहीं है। हमने लड़की के परिवार वालों से बात की है। उन्होंने आरोप लगया है कि लड़की जॉब इंटरव्यू देने जा रही थी इसी वजह से उसके ससुर ने उसपर अटैक किया। वह नौकरी करना चाहती थी और अपने परिवार को सपोर्ट करना चाहती थी। अभी तक इस मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है।