scorecardresearch

क्या आप अब सुनेंगे? सुसाइड नोट में नाबालिग लड़की ने लिखा- ‘अमीर’ लोगों ने छेड़ा और धमकाया, पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

लड़की ने लिखा कि आरोपियों ने उसे “मारने की कोशिश की” और उसने परेशान किए जाने के डर से स्कूल जाना बंद कर दिया था। “वे मुझे धमकी देते थे कि वे मेरे माता-पिता को मार देंगे।

suicide note| Moradabad Police| molestation and harassment
खेतिहर मजदूर पिता ने कहा कि उस लड़की के बड़े सपने थे। (Express File Photo)

Written by Jignasa Sinha

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के एक गांव में अपने घर के पास 3-4 लोगों द्वारा कथित रूप से छेड़छाड़ किए जाने के करीब 10 दिन बाद रविवार को 12वीं में पढ़ने वाली एक लड़की ने खुदकुशी कर ली। 17 साल की स्टूडेंट ने दो पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें चार लोगों पर प्रताड़ना और पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया गया है। लड़की के परिवार ने 8 मार्च को पड़ोस में रहने वाले चार लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। परिवार का दावा है कि पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

इन लोगों ने मेरा सपना भी पूरा नहीं होने दिया…

लड़की ने सुसाइड नोट में लिखा है कि चार लोग लंबे समय से उसे परेशान कर रहे थे और शिकायत करने के वाबजूद पुलिस ने “कोई कार्रवाई नहीं” की, क्योंकि आरोपी “अमीर लोग” थे। उसने लिखा, ‘इन लोगों ने मेरा सपना भी पूरा नहीं होने दिया…मुझमें अब उनका सामना करने की हिम्मत नहीं है। हालांकि, मेरे परिवार को परेशानी नहीं होनी चाहिए। महोदय (अधिकारी), क्या आप कृपया अब सुनेंगे? मेरी मौत के बाद उन मर्दों को सजा दो…ताकि गरीब लड़कियां जी सकें और…अपने सपने पूरे कर सकें।’

चाकू दिखाकर मां-बाप को भी मारने की धमकी

लड़की ने लिखा कि आरोपियों ने उसे “मारने की कोशिश की” और उसने परेशान किए जाने के डर से स्कूल जाना बंद कर दिया था। “वे मुझे धमकी देते थे कि वे मेरे माता-पिता को मार देंगे। वे छत पर चढ़ जाते और मुझे चाकू दिखाकर धमकाते थे। जब मेरे माता-पिता को पता चला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज की, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया।”

दो आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी- मुरादाबाद पुलिस

मुरादाबाद पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों विकेश और अमृत को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य फरार हैं। विकेश एक रोजगार सेवक के रूप में काम करता है। दूसरा आरोपी अमृत बेरोजगार है। मामले पर कुछ भी कहने के लिए ढुंढने पर उनके परिवार वाले घर पर नहीं मिले। गांव के लोग लड़की के परिवार का समर्थन करते हैं। आसपास के लोग मानते हैं कि आरोपियों ने लड़की को परेशान किया। लड़की के पिता एक खेतिहर मजदूर हैं। उन्होंने कहा कि लड़की के बड़े सपने थे।

दिल्ली में पढ़कर टीचर बनना चाहती थी लड़की

उन्होंने कहा, “वह कॉलेज जाने वाली परिवार की पहली लड़की होती। वह दिल्ली में पढ़कर टीचर बनना चाहती थी। मैं उसकी पढ़ाई के लिए कर्ज लेने को तैयार था। क्योंकि मुझे लगा कि यही हमारी गरीबी से बाहर निकलने का रास्ता होगा। जब उसने स्कूल जाना बंद किया तो मैं चौंक गया। मेरी बेटी एक लड़ाकू थी, लेकिन उन आरोपियों ने लड़की को ऐसा (खुदकुशी) करने के लिए मजबूर कर दिया …’

होली में घर घुस आए थे आरोपी- विरोध करने पर पिता को धमकाया

उन्होंने बताया, “मैंने पहली बार होली पर अपने घर के अंदर आरोपियों को पकड़ा। मेरी बेटी रो रही थी जब वे उसे खींच रहे थे और उसकी पिटाई कर रहे थे। हमने अपनी बेटी को बचाया। उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी। मैंने पुलिस से संपर्क किया, लेकिन पुलिसवालों ने मेरी बेटी को डांटा। उन्होंने दो-तीन दिनों के बाद ही हमारी शिकायत स्वीकार की, लेकिन किसी को गिरफ्तार नहीं किया। किसी ने परवाह नहीं की, क्योंकि हम गरीब हैं। मेरी बेटी इसलिए मर गई क्योंकि पुलिस ने कुछ नहीं किया।”

लड़की की बड़ी बहन ने कहा- नहाने का वीडियो भी बनाया

लड़की की बड़ी बहन अपने परिवार की मदद करने के लिए छोटे-मोटे काम करती है। उन्होंने कहा, “मुझे पिछले महीने विकेश के बारे में पता चला। उसने मुझे कुछ भी नहीं बोलने के लिए कहा। हम डरे हुए थे क्योंकि वे हमें पिस्तौल और चाकू दिखाकर धमका रहे थे। विकेश और उसके दोस्त महीनों तक मेरी बहन का पीछा करते रहे। उन्होंने मेरी बहन नहाते वक्त का एक वीडियो भी शूट किया था। क्योंकि हमारा बाथरूम छत पर है। रविवार को मेरे माता-पिता और मैं खरीदारी कर रहे थे। उसी बीच मेरी बहन ने कुछ पी लिया था। उसने शाम को मुझसे कहा कि वह जीना नहीं चाहती… हम उसे अस्पताल ले गए ,लेकिन उसकी मौत हो गई।’

सहेली ने विकेश को गलत तरीके से छूते देखा था

लड़की की एक सहेली ने कहा, ‘उसने मुझे आरोपी के बारे में कभी नहीं बताया। मैंने केवल एक बार विकेश को उसे गलत तरीके से छूते देखा था। वह डर गई और दौड़ पड़ी। हम विकेश के साथ नहीं लड़े, क्योंकि वह हमेशा गुंडों के साथ घूमता रहता है। मुझे नहीं पता कि क्या हुआ। वह हमेशा सकारात्मक रहती थी। वह मेरे काम में मेरी मदद भी करती थी।”

सुसाइड नोट में सहेली का भी जिक्र

सुसाइड नोट में लड़की ने अपनी एक सहेली का भी जिक्र करते हुए कहा कि उसने आरोपी को एक पत्र लिखा था। सहेली ने कहा, “मुझे नहीं पता कि उसने मेरा जिक्र क्यों किया … मैंने कभी किसी को कोई पत्र नहीं लिखा। मुझे पता था कि लड़के उसे परेशान कर रहे थे और मैंने उससे अपने परिवार को बताने के लिए कहा था। वह अपने माता-पिता की सुरक्षा को लेकर चिंतित थी और चुप रही।’

Umesh Pal Case: Ashraf Ahmad के साले के गुर्गे Lalla Gaddi ने किया Surrender | Video

शिकायत को ठीक से हैंडल नहीं करने पर एक सब-इंस्पेक्टर सस्पेंड

मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि शिकायत को ठीक से हैंडल नहीं करने पर एक सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोपी लड़की के घर के पास ही रहता है। उसके परिवार ने 8 मार्च को छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। तब आरोपी को हिरासत में लिया गया। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। उचित कानूनी कार्रवाई नहीं करने पर हमने एसआई सचिन मलिक को निलंबित कर दिया है। हमने सुसाइड नोट में नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।”

इन धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

नामजद आरोपियों के खिलाफ नाबालिग के यौन उत्पीड़न, महिला की लज्जा भंग करने, निर्वस्त्र करने, ताक-झांक करने, पीछा करने, घर में जबरन घुसने, आपराधिक धमकी और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। नाम न छापने की शर्त पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी और लड़की के परिवार संपत्ति विवाद में उलझे हुए थे। उन्होंने इससे पहले भी एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

पढें राज्य (Rajya News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 22-03-2023 at 11:52 IST
अपडेट