Delhi News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की एक्यूआई टेंपरेचर है वाली टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा, “ये नया विज्ञान कब आया कि AQI अब टेंपरेचर बन गया।” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार प्रदूषण के आंकड़ों को छिपाने का काम कर रही है।

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा,”पहली बात मुख्यमंत्री जी ने ये तो स्वीकार कर लिया कि जहां-जहां AQI मॉनिटर लगे हैं वहीं पानी का छिड़काव कराया जा रहा है ताकि दिल्ली के लोगों तक प्रदूषण का सच ना पहुंच पाए। यानी आंकड़ों को छुपाकर हवा साफ दिखाने का खेल चल रहा है। दूसरी बात – ये नया विज्ञान कब आया कि AQI अब टेंपरेचर बन गया।”

क्या है पूरा विवाद?

यह पूरा विवाद एक इंटरव्यू से शुरू हुआ था। इसमें सीएम रेखा गुप्ता से विपक्ष के उन आरोपों के बारे में सवाल किया गया था जिनमें कहा गया था कि ज्यादा प्रदूषण वाले क्षेत्रों में एयर मॉनिटरिंग स्टेशन के आसपास रीडिंग में हेरफेर करने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इस आरोप का जवाब देते हुए, सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “बताइए, हॉटस्पॉट क्या होता है? हॉटस्पॉट वह जगह होती है जहां सबसे ज्यादा प्रदूषण होता है। है ना? इसका समाधान क्या है? आप वहां छिड़काव करते हैं, पानी देते हैं। आप मिट्टी को बेहतर बनाने के लिए काम करते हैं। तो, आप केवल हॉटस्पॉट पर ही छिड़काव करेंगे।”

ये भी पढ़ें: ‘सिर्फ 10 महीनों में ही जनता…’, MCD उपचुनाव के नतीजों पर आया अरविंद केजरीवाल का रिएक्शन

उन्होंने आगे कहा, “क्या मॉनिटर इस्तेमाल करने से AQI कम हो जाता है? AQI टेंपरेचर की तरह है जिसे आप किसी भी उपकरण से जान सकते हैं, इसलिए पानी डालना ही एकमात्र उपाय है, जो हम कर भी रहे हैं।”

दिल्ली में छाई रही धुंध की परत

दिल्ली के कुछ हिस्सों में मंगलवार तड़के घने धुंध की परत छाई रही। मंगलवार सुबह 5:30 बजे तक दिल्ली-एनसीआर में AQI खराब और बहुत खराब की कैटेगरी में रहा। ईडब्ल्यूएस डेटा के अनुसार, बवाना में सबसे ज्यादा एक्यूआई 342 दर्ज किया गया, इसके बाद जहांगीरपुरी और पूसा में 331 और नेहरू नगर में 325 दर्ज किया गया। दिल्ली के अन्य हिस्सों में AQI खराब श्रेणी में रहा, नरेला में AQI 298 दर्ज किया गया, इसके बाद श्री अरबिंदो मार्ग 296, दिलशाद गार्डन 295, ओखला फेज 2 294, बुराड़ी क्रॉसिंग 292 और नॉर्थ कैंपस, डीयू में 282 एक्यूआई दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें: ‘जैसे भारत से अंग्रेज भागे, वैसे ही गुजरात से होगी बीजेपी की विदाई’, AAP चीफ अरविंद केजरीवाल का जोरदार हमला