कोलकाता में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, 186 लोग थे सवार
इंडिगो ने इस मामले की जानकारी डीजीसीए को दे दी है और आंतरिक स्तर पर जांच बिठा दी है।

186 यात्रियों व क्रू के साथ नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को विमान में तकनीकी खराबी के बाद कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हालांकि एयरलाइंस ने दावा किया कि फ्लाइट संख्या 6E-3645 के कमांडर ने एयरक्राफ्ट को ‘एहतियाती’ तौर पर डायवर्ट करने का फैसला किया और कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत नहीं मांगी। इंडिगो ने इस मामले की जानकारी डीजीसीए को दे दी है और आंतरिक स्तर पर जांच बिठा दी है।