पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं और उपचुनाव में बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी उम्मीदवार को बड़े अंतर से मात दी है। शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल लोकसभा उपचुनाव दो लाख से अधिक वोटों से जीते हैं। बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर मैदान में थे और बीजेपी की ओर से अग्निमित्रा पॉल मैदान में थीं। 2014 से ही टीएमसी आसनसोल लोकसभा सीट जीतना चाहती थी लेकिन 2014 और 2019 में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था।
करीब 3 लाख वोटों से जीते: शनिवार सुबह जब वोटों की गिनती शुरू हुई, पहले राउंड से ही टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा बढ़त बनाए हुए थे। शनिवार शाम 3 बजे तक इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट के अनुसार शत्रुघ्न सिन्हा को कुल 6,46,661 मत प्राप्त हुए जबकि बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल को 3,50,015 वोट प्राप्त हुए। इस तरह से कुल करीब 2 लाख 96 हजार वोट से शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में विजई हुए हैं।
बालीगंज से बाबुल विजई: वहीं बंगाल के बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव में टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो को बड़ी जीत हासिल हुई है और बीजेपी को करारा झटका लगा है। बीजेपी प्रत्याशी केया घोष तीसरे नंबर पर रहीं जबकि दूसरे नंबर पर कम्युनिस्ट पार्टी की उम्मीदवार रहीं। बाबुल सुप्रियो को 50,722 मत मिले जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 12,967 वोट प्राप्त हुए। वहीं सीपीआईएम उम्मीदवार सायरा शाह हालिम को 30,818 मत प्राप्त हुए।
बता दें कि पिछले साल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद और केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल होने के बाद बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था। माना जा रहा था मंत्रिमंडल से हटाए जाने के कारण बाबुल सुप्रियो ने इस्तीफा दिया था और फिर बाबुल सुप्रियो ने राजनीति छोड़ने की भी बात कह दी थी। लेकिन बाद में बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी ज्वाइन कर ली और उसके बाद टीएमसी ने बाबुल को बालीगंज से उम्मीदवार बनाया था।
वहीं शत्रुघ्न सिन्हा भी पहले बीजेपी में ही थे। 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने बीजेपी छोड़ कांग्रेस ज्वाइन कर लिया था और पटना साहिब से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। लेकिन उन्हें रविशंकर प्रसाद से हार का सामना करना पड़ा था। आसनसोल लोकसभा सीट बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी और टीएमसी ने शत्रुघ्न सिन्हा को वहां से उम्मीदवार बनाया था।