बंगाल की प्रसिद्ध विश्वभारती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बिद्युत चक्रवर्ती पर उनके सरकारी आवास के मुख्य दरवाजे के पास कथित तौर पर कुछ लोगों ने मंगलवार को हमला कर दिया। इससे वे घायल हो गये। घटना के वक्त स्थानीय शांति निकेतन थाने के इंस्पेक्टर मौके पर मौजूद थे। विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि हमलावर बदमाश लोग थे।
मंगलवार की घटना दोपहर पौने तीन बजे हुई। उस समय वह घर के मुख्य दरवाजे पर खड़े थे। कुलपति का आरोप है कि बदमाशों ने उन पर पत्थर चलाए और उनके गर्दन पर वार किया। इससे उन्हें चक्कर आने लगे। घटना के बाद फौरन डॉक्टर को उनके आवास पर बुलवाया गया। बाद में विश्वविद्यालय के कार्यवाहक रजिस्ट्रार ने शांति निकेतन थाने में घटना की सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज कराई और हमलावरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
विश्वविद्यालय में पिछले कई महीनों से छात्रों का आंदोलन चल रहा है। इसके पहले भी कई बार कुलपति प्रोफेसर बिद्युत चक्रवर्ती का छात्र घेराव कर चुके हैं और उन पर हमले की कोशिश भी चुकी है।