पश्चिम बंगाल: पाकिस्तानी कैदियों की बढ़ी सुरक्षा, स्पेशल सेल में भेजे गए
पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के दो सुधारगृहों में रह रहे पाकिस्तान के 14 लोगों को कड़ी सुरक्षा वाली कोठरियों में भेज दिया है।

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के दो सुधारगृहों में रह रहे पाकिस्तान के 14 लोगों को कड़ी सुरक्षा वाली कोठरियों में भेज दिया है। यह कदम भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के मद्देनजर उठाया गया है। राज्य सरकार का यह कदम ऐसे समय आया है जब कुछ दिन पहले राजस्थान के जयपुर केंद्रीय कारागार में पाकिस्तान के 50 वर्षीय एक कैदी की उसके साथ रह रहे लोगों ने हत्या कर दी थी। पश्चिम बंगाल सुधार सेवाओं के अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान की जेल में हुई घटना को देखते हुए पाकिस्तान के बंदियों को अन्य कैदियों से अलग रखे जाने के कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। उन्हें कड़ी सुरक्षा वाली कोठरियों में भेज दिया गया है। इनमें अमेरिकन सेंटर हमले और माओवादियों को रखा गया है।
उन्होंने बुधवार को पीटीआई-भाषा को कहा कि इनमें से अधिकतर कैदियों का अपने साथियों के साथ अच्छा संबंध है, पर फिर भी पुलवामा हमले के बाद की घटनाओं को देखते हुये किसी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहते। इन 14 लोगों में से चार प्रेसीडेंसी जेल और 10 दमदम सेंट्रल जेल में हैं। उन्होंने बताया कि 14 कैदियों के लिए त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
गौरतलब है कि 14 फरवरी को 42 जवान के शहीद होने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। जवानों की शहादत के बाद 3 मेजर और 2 कैप्टन भी शहीद हुए थे। इन शहीदों का बदला भारतीय वायुसेना ने बीते दिन 26 फरवरी को एयरस्ट्राइक ले लिया और पाकिस्तान की सीमा में घुसकर मिराज से बमबारी कर 350 आतंकियों को मार गिराया। इसी के साथ आतंकी के जैश के बंकरों को भी नष्ट कर दिया गया।