West Bengal Firing: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मालदा (Malda) जिले के रतुआ में मदरसा प्रबंधन कमेटी के चुनाव को लेकर रविवार (5 जनवरी, 2023) दोपहर झड़प हो गई। तनाव के बाद इलाके में गोलीबारी और बम विस्फोट की खबरें भी सामने आई हैं जिसमें कई लोग घायल भी हुए हैं।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि रतुआ बटना हाई मदरसा के चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच झड़प में तनाव बढ़ गया। अधिकारियों ने कहा, ‘हमें बताया गया कि कम से कम तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनमें से एक को गोली लगी है।’ घटना के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लोहे की रॉड और बांस के डंडों से भी हमला किया। झड़प में वाहनों सहित कई संपत्तियों को कथित तौर पर नुकसान पहुंचा है।
बीरभूम में दो टीएमसी कार्यकर्ताओं मौत, छह गिरफ्तार
पंचायत चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में शनिवार को कथित तौर पर बम से हमला करने के बाद तृणमूल कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मृतकों की पहचान तृणमूल कांग्रेस के पंचायत प्रमुख के भाई लाल्टू शेख और उनके सहयोगी न्यूटन शेख के रूप में की है। विपक्षी नेताओं के अनुसार, यह घटना सत्तारूढ़ टीएमसी के दो समूहों के बीच संघर्ष का परिणाम है।
सूत्रों ने कहा कि दोनों लोग रामपुरहाट मारग्राम गांव में मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन पर बम फेंका और फरार हो गए। पुलिस ने कहा कि दो आरोपी अभी फरार हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बम विस्फोट शनिवार रात 10 बजे अस्पताल मोड़ के पास हुआ। तृणमूल कांग्रेस के नेता भुट्टो शेख के भाई लाल्टू और उनके दोस्त न्यूटन शेख बम हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए और दोनों को बाद में मृत घोषित कर दिया गया। मामल कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।
पुलिस ने मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 15 को हत्या सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज प्राथमिकी में नामजद किया गया है।