दो दिन की राहत के बाद उत्तर भारत में फिर से बारिश के आसार हैं। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 2 दिनों में लोगों को फिर से बारिश का सामना करना पड़ सकता है। एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और उत्तरी पाकिस्तान पर बना हुआ है। एक ट्रफ दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश आंतरिक तमिलनाडु, विदर्भ, मराठवाड़ा होते हुए निचले स्तरों पर आंतरिक कर्नाटक तक फैली हुई है। एक पश्चिमी विक्षोभ 29 मार्च की रात से पश्चिमी हिमालय तक पहुंच सकता है, जिसका असर राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ से लेकर पश्चिमी बंगाल तक देखने को मिल सकता है।
राजस्थान में बारिश और आंधी का अनुमान
मौसम विभाग ने एक नए विक्षोभ से अगले कुछ दिनों में राज्य के अनेक हिस्सों में आंधी और बारिश का अनुमान जताया है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ 29-30 मार्च को सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। मौसम केंद्र के अनुसार, इससे 29 मार्च को बीकानेर व जैसलमेर जिलों में कहीं-कहीं बादल गर्जने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, 30 मार्च को इस विक्षोभ के प्रभाव सर्वाधिक रहने और राज्य के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है। इसके अनुसार इस दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग के जिलों में एक बार पुनः मध्यम से तीव्र आंधी-बारिश, 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से अचानक तेज हवाएं चलने और कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने का अनुमान है। मौसम केंद्र के अनुसार, इसी तरह 31 मार्च को विक्षोभ का प्रभाव राज्य के उत्तरी हिस्सों जैसे बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में बादल गरजने, बारिश के रूप में रहेगा, शेष भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के पास भी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की संभावना जताई है, जो उत्तर पूर्व भारत की तरफ जाएगा। इसका असर बुधवार से उत्तर पश्चिमी भारत में भी देखने को मिलेगा। आज और कल पूर्वोत्तर राज्यों में तेज बारिश की संभावना है और तेज हवाओं के साथ बिजली एवं आंधी-तूफान का भी अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, बिहार, झारखंड, ओडिशा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है। ज्यादातर जगहों पर बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं, कोलकाता के कई हिस्सों में मौसम खराब हो सकता है और 31 मार्च तक हावड़ा में बारिश जैसा मौसम रहने की आशंका है।
इसके अलावा, ओडिशा में भी दो दिन बाद फिर से बारिश हो सकती है। भुवनेश्वर में गुरुवार और शुक्रवार के लिए आईएमडी ने बारिश की संभावना जताई है। वहीं, रांची में हफ्ते के आखिर में हल्कि बारिश के बाद अगले 2 से 3 दिनों में मौसम शुष्क रह सकता है।