Gujarat Viramgam Election Results 2022, Hardik Patel vs Bharwad Lakhabhai Bhikhabhai Election Result 2022: कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हार्दिक पटेल (Hardik Patel) वीरमगाम सीट से चुनाव जीत गए हैं। वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार और सीटिंग विधायक लखाभाई भीखाभाई भरवाड (Lakhabhai Bharwad) तीसरे नंबर पर रहे। हार्दिक पटेल को इस चुनाव में 73786 वोट मिले, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमर सिंह ठाकोर दूसरे नंबर पर रहे और उन्हें 39,135 वोट मिले हैं।
कांग्रेस के वर्चस्व वाली विरमगाम विधानसभा सीट पर हार्दिक पटेल की एंट्री के बाद भाजपा में गुटबाजी के संकेत मिले थे। विरमगाम विधानसभा सीट (Viramgam Assembly Constituency) पटेलों का गढ़ माना जाता है। शुरुआती रुझान में हार्दिक पटेल कांग्रेस प्रत्याशी भारवाड़ लाखाभाई भीखाभाई पीछे नजर आ रहे हैं।
भाजपा ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) को विरमगाम से ही मैदान में उतारा था। इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के उम्मीदवार जीतते रहे हैं। हालांकि पिछले दो चुनावों में जनता ने कांग्रेस नेताओं को ही चुना था। इस तरह यह कहा जा सकता है कि पिछले एक दशक से यह सीट कांग्रेस के कब्जे में था।
2012 में जिसे जिताया, 2017 में हरा दिया
साल 2012 के विधानसभा चुनाव में विरमगाम सीट से भाजपा ने नारणभाई पटेल को उम्मीदवार बनाया था। कांग्रेस ने अपनी महिला नेता तेजश्रीबेन पटेल को मैदान में उतारा था। तब कांग्रेस नेत्री ने 84 हजार 930 वोट पाकर भाजपा उम्मीदवार को हरा दिया था। भाजपा नेता नारणभाई पटेल को 67 हजार 947 वोट मिले थे।
इस बीच 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बन गई। तेजश्रीबेन पटेल कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गईं। उन्होंने 2017 का गुजरात विधानसभा चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़ा लेकिन विरमगाम की जनता ने उन्हें नकार दिया और कांग्रेस के भारवाड़ लाखाभाई भीखाभाई को अपना विधायक चुना। इस बार भाजपा के हार्दिक का मुकाबला कांग्रेस के भारवाड़ लाखाभाई भीखाभाई (Bharwad Lakhabhai Bhikhabhai) से ही है।
Himachal Pradesh Election Result Update Gujarat Vidhan Sabha Chunav Result News Updates By-Election Assembly Election Results Gujarat Himachal Assembly Election Results 2022 Live Updates
विरमगाम का समीकरण
विरमगाम विधानसभा सीट सुरेंद्र नगर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यहां से सांसद भाजपा के महेंद्र भाई मुंजपारा हैं। एबीपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विरमगाम विधानसभा क्षेत्र में ठाकोर करीब 55000 और पाटीदार करीब 50000 हैं। इसके अलावा दलित 25000, कोली पटेल 20000 और मुस्लिम 19000 हैं।
इस सीट पर कुल मतदाता करीब दो लाख 71 हजार हैं, जिनमें से करीब एक लाख चालीस हजार पुरुष और एक लाख तीस हजार महिलाएं हैं। वहीं आम आदमी पार्टी ने चुनाव को त्रिकोणिय बनाने की पूरी कोशिश थी।