मुंबई में दिन दहाड़े युवक को घेर चाकूबाजी करने लगा बदमाश, तमाशबीन बनी पब्लिक; देखें वीडियो
शनिवार को हुए इस हमले का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है। इसमें दिख रहा है कि हमलावार खुलेआम युवक पर चाकू से हमला कर रहा है और फुटओवर ब्रिज पर मौजूद लोग तमाशा देख रहे हैं।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक बदमाश ने दिन दहाड़े रास्ते से जा रहे एक शख्स पर हमला बोल दिया। मामला कुर्ला रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज का है। शनिवार को हुए इस हमले का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है। इसमें दिख रहा है कि हमलावार खुलेआम युवक पर चाकू से हमला कर रहा है और फुटओवर ब्रिज पर मौजूद लोग तमाशा देख रहे हैं।
फुटेज में देखा जा सकता है कि हमलावर बुरे तरीके एक शख्स के पीछे पड़ गया। हालांकि, शख्स हमलावर के इस हमले से खुद को बचाने में कामयाब रहता है। इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमलावर द्वारा पैसे लुटने के प्रयास से हमला नहीं किया गया था। यह केवल गंभीर चोट या मौत के घाट उतारने के इरादे से किया गया हमला था।’
वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमले में घायल युवक का नाम फैयाज नेमपुरवाला है। वह बैंक से तीन लाख रुपये निकालकर अपने घर जा रहा था, इसी दौरान एक शख्स ने रास्ते में उसके ऊपर हमला करके रुपये भरा बैग लूटने का प्रयास किया। हमले के बाद फैजान की हालत गंभीर है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। घटना का वीडियो प्लैटफॉर्म नंबर 6 और 8 को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज का है।
#WATCH | Man survives knife attack, on a pedestrian bridge in the Kurla area in Mumbai, Maharashtra (28.11.2020)
“There was no attempt by the attacker to appropriate any money. It only seems to be an attack with an intent to cause grievous injury or death,” says a police officer pic.twitter.com/xjhOEjQPuB
— ANI (@ANI) December 2, 2020
इससे पहले महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक एनसीपी की महिला कार्यकर्ता की कुछ बदमाशों ने उसकी मां और बेटे के सामने बीच सड़क पर गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया था। 39 वर्षीय एनसीपी कार्यकर्ता की हत्या के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए थे।
पुलिस के मुताबिक जाटेगांव घाट पार्नेर के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने उनकी कार को ओवरटेक किया। बता दें कि यह जगह मुंबई से करीब 230 किलोमीटर दूर है। इसके बाद मोटरसाइकिल सवारों ने रेखा की कार के आगे आपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर दी। इसके बाद रेखा अपनी कार से उतर गईं और इन दोनों लड़कों के साथ उनकी बहस शुरू हो गई। कार में सवार रेखा के घरवालों ने बीच-बचाव कर विवाद को खत्म करने की कोशिश की लेकिन यह विवाद और बढ़ गया। बहस के दौरान मोटरसाइकिल चला रहे युवक ने अचानक एक चाकू निकाल लिया औऱ उसने उसी वक्त रेखा के गर्दन पर हमला कर दिया। गर्दन रेते जाने की वजह से रेखा वहीं गिर पड़ीं। खून से लथपथ रेखा को अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।