गुजरात (Gujarat) के उदवाड़ा और वापी स्टेशन के बीच गुरुवार शाम गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Gandhinagar-Mumbai Vande Bharat Express) एक जानवर से टकरा गई। पिछले दो महीनों में ट्रेन शुरू होने के बाद यह चौथी घटना है। जानवर के टक्कर से ट्रेन के फ्रंट पैनल को नुकसान हुआ है।
12 मिनट बाद फिर शुरू हुई ट्रेन
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा कि घटना उदवाड़ा और वापी के बीच समपार फाटक संख्या 87 के पास शाम करीब छह बजकर 23 मिनट पर हुई। हालांकि घटना के करीब 12 मिनट बाद ट्रेन फिर से शुरू हो गई। उन्होंने कहा, “कोई परिचालन समस्या नहीं थी बल्कि सामने के हिस्से में मामूली गड्ढा था। गड्ढे को आज रात तक भर दिया जायेगा।”
पिछले 2 महीनों में यह चौथा हादसा
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का जानवरों से टकराने का ये चौथा मामला है। मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ पिछला हादसा आठ नवंबर को हुआ था। गुजरात के आणंद में हुए इस हादसे में 54 साल की एक महिला की मौत हो गई थी। रेलवे पुलिस के अनुसार बताया गया था कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गांधीनगर से मुंबई जा रही थी। तभी शाम 4:37 बजे एक महिला रेलवे ट्रैक को क्रॉस कर रही थी। इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गई। महिला अहमदाबाद की रहने वाली थी।
इससे पहले भी वंदे भारत ट्रेन दो बार हादसे का शिकार हो चुकी है। 29 अक्टूबर को वंदे भारत ट्रेन अतुल रेलवे स्टेशन के पास सुबह 8 बजकर 17 मिनट पर बैल के टकरा गई थी। इस दौरान भी ट्रेन को नुकसान पहुंचा था। हालांकि राहत की बात ये थी कि कोई जनहानि नहीं हुई थी।
बता दें कि 6 अक्टूबर को सेमी हाइ-स्पीड ट्रेन वंदे भारत सुबह 11 बजकर 18 मिनट पर हादसे का शिकार हो गई थी। यह ट्रेन वटवा और मणिनगर स्टेशन के नजदीक भैंसों के एक झुंड से टकरा गई थी। ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद जा रही थी। वहीं एक दिन बाद वंदे भारत एक्सप्रेस 7 अक्टूबर को फिर हादसे का शिकार हो गई। ये हादसा भी ट्रैक पर जानवरों के एक झुंड के आने के बाद हुआ था। मुंबई से लगभग 32 किलोमीटर दूर आनंद में ये हादसा हुआ था।