Samastipur Road Accident: बिहार के समस्तीपुर जिले में भी वैशाली जिले जैसे सड़क हादसे ने कहर बरपाया है। तेज रफ्तार और बेकाबू बोलेरो रोसड़ा मुख्य मार्ग पर 50-60 लोगों की भीड़ में घुस गई और 15 लोगों को कुचले गए। इनमें से 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। कई और लोगों के घायल होने की भी खबर है। सभी घायलों को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए राजधानी पटना रेफर किया गया है। वैशाली की तरह ही समस्तीपुर में भी सभी लोग लोकदेवता भुइंया बाबा की ही पूजा करने जा रहे थे।
State Highway के किनारे बना है ब्रह्मस्थान
Bihar Road Accident News: समस्तीपुर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में जितवारपुर कन्हैया चौक के पास हुए हादसे के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के मुताबिक सभी लोग नजदीक में ही स्टेट हाईवे (State Highway) के किनारे बने ब्रह्म स्थान पर भुइंया बाबा की पूजा करने के लिए जा रहे थे। इस बीच समस्तीपुर (Samastipur) की ओर से आ रही तेज रफ्तार बेकाबू बोलेरो भीड़ में घुस गई। हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अचानक मची भगदड़ में भी कई लोग घायल हो गए। इसके बाद जुटी भीड़ ने भागने की कोशिश कर रहे बोलेरो ड्राइवर को पकड़ लिया।
पुलिस Bolero जब्त किया, ड्राइवर से की जा रही पूछताछ
हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो और उसके ड्राइवर को अपने कब्जे में ले लिया है। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने कहा कि रविवार देर रात लगभग एक बजे हुई इस दुर्घटना के बाद लोगों ने बोलेरो ड्राइवर को पकड़ लिया था। बोलेरो (Bolero) को जब्त करने के साथ ही पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। सड़क हादसे का FIR दर्ज करने समेत सभी जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
क्यों और क्या होती है भुइंया बाबा की पूजा (Worship of Bhuiyan baba)
ग्रामीणों के मुताबिक आसपास के इलाकों में पारंपरिक तौर पर वर्षों से भुइयां बाबा की पूजा होती आ रही है। भुइयां बाबा (Bhuiyan Baba) यानी धरती की पूजा। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक धरती यानी भुइंया ने ही लोगों को जीवन और आजीविका दी है। मरने के बाद भी लोग मिट्टी होना यानी धरती में ही मिल जाना बताते हैं। इसलिए स्थानीय लोग भुइंया की पूजा करते हैं। आमौतर पर किसी शुभ कार्यक्रम या पूजा से पहले उन्हें नेवतन या न्योता यानी आमंत्रण देते हैं। इसमें परिवार, नजदीकी रिश्तेदारों और पड़ोसी के साथ शामिल होते हैं।
वैशाली और छपरा में भी सड़क हादसा
बिहार में बीते एक सप्ताह में तीन जिले में ऐसी तीन अलग-अलग दुर्घटना हुई है। पिछले सोमवार को जहां वैशाली जिले (Vaishali District) में हाजीपुर के पास भी भुइंया बाबा की पूजा करने जा रहे लोगों की भीड़ में एक नशे में बेकाबू ड्राइवर ने 30 से ज्यादा लोगों को रौंद दिया था। इनमें से 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं, छपरा में गांव में भोज खा रहे लोगों की भीड़ घुसकर एक बेकाबू स्कॉर्पियो मे 18 लोगों को कुचल दिया था।