Gujarat Vaghodia Election Results 2022, Ashwin Patel vs Madhu Srivastava Election Result 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में वडोदरा जिले के अंतर्गत आने वाली वाघोडिया सीट (Vaghodia Assembly Seat) पर निर्दलीय उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह रानुभा वाघेला (बापू) ने जीत दर्ज की है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने 13886 वोटों से जीत हासिल की है। दूसरे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अश्विनभाई नटवरभाई पटेल (काका) हैं। वाघेला को जहां 77,905 वोट मिले, वहीं पटेल को 63,899 वोट मिले हैं। वही कांग्रेस उम्मीदवार सत्यजीत सिंह दलीपसिंह गायकवाड़ को 18870 वोट मिले हैं।
गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार जिन सीटों की सर्वाधिक चर्चा हो रही थी। उनमें वडोदरा जिले के अंतर्गत आने वाली वाघोडिया सीट (Vaghodia Assembly Seat) भी शामिल था। इस सीट पर बीजेपी (BJP) के दो बागियों ने सूबे में सत्तारूढ़ पार्टी के माथे पर बल डाल दिया था और पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के लिए राह मुश्किल कर दी थी।
वाघोडिया (Waghodia) में बीजेपी के लिए मुश्किल बन गए थे बागी
वाघोडिया सीट पर असली ट्विस्ट भारतीय जनता पार्टी के दो बगावती नेताओं मधु श्रीवास्तव (Madhu Srivastava) और दूसरे धर्मेंद्र सिंह वाघेला (Dharmendra Singh Vaghela) के मैदान में आने से था। मधु श्रीवास्तव (Madhu Srivastava) 6 बार से बीजेपी के विधायक रहे हैं लेकिन इस चुनाव में वह 14586 वोट ही हासिल कर पाए। इन दोनों नेताओं ने खुलेआम बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। मधु श्रीवास्तव साल 1998 से लगातार बीजेपी के टिकट पर वाघोडिया से जीतते आ रहे हैं। 1995 में वह पहली बार निर्दलीय विधायक बने थे उसके बाद बीजेपी में शामिल हो गए थे।
Himachal Pradesh Election Result Update । Gujarat Vidhan Sabha Chunav Result News Updates । By-Election Assembly Election Results । Gujarat Himachal Assembly Election Results 2022 Live Updates
मधु श्रीवास्तव की पहचान बाहुबली नेता की भी है और उनका नाम 2002 के दंगों (2002 Gujarat Riots) के चर्चित बेस्ट बेकरी केस (Best Bakery case) में भी आया था।
क्यों बगावती हो गए थे मधु श्रीवास्तव
आपको बता दें कि गुजरात में हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनाव में मधु श्रीवास्तव (Madhu Srivastava) अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। तभी से मधु श्रीवास्तव नाराज चल रहे थे और अंततः विधानसभा चुनाव में बगावत कर दी थी।
गुजरात में BJP को सबसे अधिक सीटें मिलने पर क्या बोले J. P. Nadda ?, देखें Video
कैसा रहा है वाघोडिया सीट (Waghodia Seat) का समीकरण?
2017 के चुनाव की बात करें तो मधु श्रीवास्तव ने कुल 63000 के आसपास वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह वाघेला को 52 हजार के आसपास वोट मिले थे। इस सीट पर कुल 228946 वोटर हैं।