Gujarat Vadgam Election Results 2022, Manibhai Vaghela vs Jignesh Mevani Election Result 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में चर्चित सीट रही वडगाम में कांग्रेस उम्मीदवार जिग्नेश मेवाणी ने बीजेपी नेता मणिभाई वाघेला को मात दी है। इस चुनाव में जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani) को 94765 वोट मिले हैं, जबकि BJP के मणिभाई जेठाभाई वाघेला (Manibhai Jethabhai Vaghela) को 89837 वोट मिले हैं। बीजेपी नेता को इस चुनाव में 4928 वोटों से हार का सामना करना पड़ा।
साल 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव के हॉट सीटों में वडगाम का नाम शामिल हुआ था। इस चुनाव में भी बनासकांठा जिले का वडगाम सुर्खियों में बना रहा। वडगाम विधानसभा सीट को दो चुनावों से जिग्नेश मेवाणी की वजह से स्पॉट लाइट मिल रहा है।
ऊना आंदोलन से निकले दलित कार्यकर्ता जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani) ने पिछला विधानसभा चुनाव निर्दलीय लड़ा था। हालांकि उनके समर्थन में कांग्रेस ने यह सीट खाली छोड़ दिया था। 2017 से पहले इस सीट पर कांग्रेस नेता मणिभाई वाघेला विधायक हुआ करते थे, जिन्हें जिग्नेश के लिए कांग्रेस ने ईडर सीट पर भेज दिया था।
मुस्लिम वोट पर थी विपक्ष की नजर
इस चुनाव में मणिभाई वाघेला (Manibhai Vaghela) कांग्रेस छोड़ भाजपा की टिकट पर वडगाम से मैदान में थे। वहीं 2017 में भाजपा के विजयकुमार चक्रवर्ती को हराने के बाद जिग्नेश कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
Himachal Pradesh Election Result Update Gujarat Vidhan Sabha Chunav Result News Updates By-Election Assembly Election Results Gujarat Himachal Assembly Election Results 2022 Live Updates
2022 के चुनाव से पहले उन्हें गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था और वडगाम से टिकट भी दिया गया था। अन्य दलों की बात करें तो आम आदमी पार्टी यहां से दलपत भाटिया और एआईएमआईएम ने कल्पेश सुंधिया को अपना उम्मीदवार बनाया था।
पिछले चुनाव में जिग्नेश को जिताने में मुस्लिम मतदाताओं की बड़ी भूमिका बतायी जाती है। इस चुनाव में आप और एआईएमआईएम ने भी मुस्लिम मतदाताओं को अपने तरफ खींचने की पूरी कोशिश की।
मेवाणी का वादा
चुनाव से पहले जिग्नेश मेवाणी ने गुजरात की जनता से वादा किया था कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाती है तो पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे, ठेका प्रथा बंद कर स्थाई नौकरी दी जाएगी। 10 लाख रुपये तक का मेडिकल इंश्योरेंस दिया जाएगा।
वडगाम का समीकरण
वडगाम विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख 94 हजार मतदाता बताए जाते हैं, इनमें से 44,000 महिला और 49,000 पुरुष मतदाता हैं। विपक्ष के बीच मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने की होड़ इसलिए भी थी क्योंकि इस सीट पर मुस्लिम मतदाता सबसे अधिक हैं। वडगाम विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब 82,000 बतायी जाती है।