बीजेपी उत्तराखंड के सीएम चेहरे की तलाश के लिए दिल्ली में मंथन कर रही है। पिछले 5 दिनों से कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी दिल्ली में है। मंगलवार को भी पार्टी नेतृत्व ने काफी देर तक मंथन किया। इसी बीच उत्तराखंड के बीजेपी विधायक ने खुद को सीएम उम्मीदवार बताकर सबको चौंका दिया है। ऋषिकेश से लगातार चौथी बार विधायक निर्वाचित हुए प्रेमचंद अग्रवाल ने बयान दिया है कि मैं लगातार चौथी बार विधायक निर्वाचित हुआ हूं और मैं भी सीएम पद की रेस में हूं।
बीजेपी विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि, “पहली बार उत्तराखंड में मिथक टूटा है और बीजेपी की सरकार दुबारा बनी है। इसलिए जनता का आभार व्यक्त करने के लिए एक अच्छा नेतृत्व हमें मिले। स्वाभाविक रूप से हम लोग चाहतें हैं कि पिछले 5 सालों में हम लोगों ने जो अच्छा काम किया है ,वो आगे और दोहराएं जायें। यही सभी की इच्छा है और हमारी भी इच्छा है।”
सीएम की दावेदारी वाले सवाल पर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि, “हमारा हर कार्यकर्त्ता सीएम पद के लिए योग्य है और मैं भी चौथी बार विधायक बना हूं तो इच्छा स्वाभाविक रूप से रहेगी। लेकिन अंतिम निर्णय हाईकमान का रहता है और मेरे हाईकमान का निर्णय सब स्वीकार करेंगे, क्योंकि वो सभी पहलुओं पर विचार करता है।”
पुष्कर सिंह धामी की सीएम पद की दावेदारी को लेकर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि, “धामी जी के नेतृत्व में हमने चुनाव लड़ा है और हम लोग जीत कर आयें हैं। हमारी सहानभूति उनके साथ है। हमने पहले ही कहा कि उत्तराखंड में मिथक टूटा है और हम शुरू से कहते आ रहे थे कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।”
वहीं सीएम पद को लेकर पूर्व मंत्री और नवनिर्वाचित विधायक रेखा आर्य ने एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि, “पिछले 5 दिनों से दिल्ली में उत्तराखंड के नेतृत्व को लेकर बैठकें हुई है और जल्द ही हम निष्कर्ष निकालेंगे। पर्यवेक्षक द्वारा जल्द ही विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी और नेता सदन चुना जायेगा। शीर्ष नेतृत्व का जो भी फैसला होगा, वो सबको स्वीकार होगा।”