नोएडा के श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीजेपी नेताओं का विरोध हो रहा है। कई जिलों में त्यागी समाज श्रीकांत त्यागी के समर्थन में बीजेपी नेताओं का विरोध कर रहा है। नोएडा में भी सांसद महेश शर्मा का विरोध कई जगह पर हुआ। वहीं अब मुजफ्फरनगर के एक गांव में बीजेपी के पूर्व विधायक प्रमोद ऊंटवाल का त्यागी समाज के लोगों ने विरोध किया है।
दरअसल आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत बीजेपी के पूर्व विधायक प्रमोद ऊंटवाल मुजफ्फरनगर के खाईखेड़ी गांव में पहुंचे थे। यहां पर वह लोगों के साथ आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेते और पीएम मोदी के हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भी लोगों से चर्चा करते हैं। लेकिन गांव के त्यागी समाज के लोगों ने विरोध किया है।
जब पूर्व विधायक तिरंगा यात्रा के लिए गांव में पहुंचे, तब त्यागी समाज के लोगों ने उनसे कहा कि जब तक श्रीकांत त्यागी प्रकरण चल रहा है, तब तक आप गांव में ना आइए और यहां से चले जाइए। इस घटना से जुड़ा हुआ एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें त्यागी समाज के लोग पूर्व विधायक का विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं इस पूरी घटना पर पूर्व विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने कहा कि उनका कहीं कोई विरोध नहीं किया गया है। गांव के सभी लोग उनके अपने हैं। गांव के युवा लड़कों ने मुझसे इस प्रकरण को लेकर बात की है और मैंने इस प्रकरण से संबंधित ज्ञापन देने को भी कहा है।
बता दें कि कुछ दिन पहले नोएडा की एक सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी ने एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया था, जिसके बाद यह मामला काफी बढ़ गया था। श्रीकांत त्यागी कई दिनों तक फरार भी थे और उसके बाद पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की थी। जब श्रीकांत त्यागी पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहे थे उस समय प्रशासन ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके अवैध निर्माण को भी तोड़ा था।