कोरोना के डर से मृतक के घर नहीं पहुंचे रिश्तेदार, मुस्लिम युवकों ने अर्थी को कंधा दिया, राम नाम सत्य है बोलते हुए ले गए शमशान
मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का है, यहां लॉकडाउन के दौरान एक हिंदू के शव को कंधा देने के लिए मुस्लिम पड़ोसी आगे आए।

देशभर में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान किया है। लोगों को संक्रमण के खतरे के बीच घरों से निकलने से मना किया गया है। ऐसे में लाखों की संख्या में लोग जहां-तहां फंस गए हैं। हालात यह हैं कि लोग अपने करीबियों की मौत के बाद उनके दाह संस्कार तक में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ मुस्लिम युवकों को एक हिंदू के शव को कंधा देते और ‘राम नाम सत्य है’ कहते देखा जा सकता है। बताया गया है कि मुस्लिमों ने ही हिंदू आदमी के दाह संस्कार में भी हिस्सा लिया।
Ravishankar died in UP because of the #Coronavirus fear, none of his relatives came to buoy-up the catafalque.
His Muslim neighbours came & elevate the catafalque & also chanted “Ram Naam Satya hai” in the Rites.
Such things are only possible in India.pic.twitter.com/PhAhenq2I4
— Al iskandar (@TheSkandar) March 29, 2020
बताया गया है कि बुलंदशहर के आनंद विहार में रहने वाले रवि शंकर की शनिवार को मौत हो गई थी। उसे लंबे समय से कैंसर था। मीडिया से बातचीत में रवि के बेटे प्रमोद ने बताया- “हमारे मुस्लिम पड़ोसियों ने अंतिम संस्कार में मेरी मदद की। वे काफी मददगार थे। हम चार भाई-बहन हैं और दो बहनों की शादी हो चुकी है। ऐसे में परिवार की देखरेख के लिए सिर्फ हम दो लोग ही बाकी थे। रिश्तेदार लॉकडाउन की वजह से घर नहीं पहुंच पाए थे।”
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
रिश्तेदारों की गैरमौजूदगी में प्रमोद के घर के पास रहने वाले मुस्लिमों ने मदद की पेशकश की और अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे। उन्होंने राम नाम सत्य है बोलते हुए रविशंकर के शव को शमशान तक पहुंचाया। इसके अलावा हिंदू रीति-रिवाजों से ही उनका दाह-संस्कार भी किया।
इस घटना की बुलंदशहर में काफी चर्चा हो रही है। रविशंकर के पड़ोसी मोहम्मद जुबैर ने एक मीडिया चैनल के बताया कि रवि काफी लंबे समय से हमारे पड़ोसी रहे हैं। ऐसे में हमने उनकी मदद करने का फैसला किया। इलाके में रहने वाले सभी मुस्लिम इकट्ठा हुए और उन्होंने परिवार की मदद करने का फैसला किया। हम रविशंकर के शव को दाह-संस्कार के लिए ले गए। आखिर मानवता सभी धर्मों से ऊपर है। पड़ोसियों ने रविशंकर के परिवार को लॉकडाउन के दौरान हर तरह की मदद का आश्वासन भी दिया है।