scorecardresearch

लड़कों से बात करने से मना करते थे मां-बाप, बेटी ने खाने में मिला दी नशे की 20 गोलियां और फिर उठाया खौफनाक कदम

Uttar Pradesh News: एसएसपी ने बताया कि जब किशोरी से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि उसकी लड़कों से बातचीत होती थी, जिससे उसके माता-पिता नाखुश रहते थे और कई बार पिटाई भी की थी, जिससे वह काफी क्षुब्‍ध थी।

Bulandshahr Police, Crime News, Uttar Pradesh News,
BulandShahr Police ने मुस्लिम दंपत्ति की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा किया है (Image- Twitter/bulandshahrpol)

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के शिकारपुर थाने की पुलिस ने कथित तौर पर मां-बाप की हत्‍या करने वाली एक नाबालिग किशोरी को मंगलवार को हिरासत में ले लिया। बुलंदशहर के SSP श्लोक कुमार ने मंगलवार को बताया कि शिकारपुर थाना इलाके के फारूखी नगर लाल दरवाजा मोहल्ले के रहने वाले शब्बीर (45) और उनकी पत्नी रिहाना (42) का शव 15 मार्च की सुबह उनके घर में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला था।

उन्होंने बताया कि मामले के पर्दाफाश के लिए शिकारपुर के CO के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी। उन्होंने कहा कि पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आयी कि दंपति की 16 साल की बड़ी पुत्री ने ही दोनों की हत्‍या की है। पूछताछ व अन्य साक्ष्य के आधार पर आरोपी पुत्री को पुलिस ने अभिरक्षा में ले लिया और उसे किशोर न्‍याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

एसएसपी ने बताया कि जब किशोरी से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि उसकी लड़कों से बातचीत होती थी, जिससे उसके माता-पिता नाखुश रहते थे और कई बार पिटाई भी की थी, जिससे वह काफी क्षुब्‍ध थी।

हत्‍या का ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि घटना वाले दिन इसने एक युवक से नशे की 20 गोली मंगवाई और अपने मां-बाप के खाने में मिला दी, जिसके बाद वह बेहोश हो गए। उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी ने एक कुल्हाड़ी से अपने मां-बाप के सिर पर वार किया जिससे उन दोनों की वहीं मौके पर मौत हो गई।

एसएसपी ने बताया कि सुबह आरोपी किशोरी ने ही लोगों को सूचना दी कि कुछ अज्ञात लोगों ने उसके माता-पिता को मार दिया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ और उसकी निशानदेही पर हत्‍या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि किशोरी को नशे की गोलियां देने वाले युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी और उसके पास से नशे की गोलियां बरामद की गईं। इसके बाद स्वापक ओषिध और एनडीपीएस अधिनयम के तहत मामला दर्ज करके उसे भी गिरफ्तार किया गया है।

पढें उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 28-03-2023 at 19:10 IST