चंदन गुप्ता के पारिवारिक सदस्य ने गणतंत्र दिवस से दो-तीन दिन पहले करीब दो दर्जन होर्डिंग्स शहर में जगह-जगह लगाए गए। न्यूज 18 की खबर के मुताबिक गुप्ता के अंकल संजय गुप्ता ने बताया, ‘शहर उसे याद करना चाहता था। क्योंकि इस दौरान पूरा एक साथ होता है जब उसने राष्ट्र के लिए अपनी जान दे दी। तो हमें ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए।’ हालांकि परिवार चंदन की याद में शहर में तिरंगा यात्रा निकालना चाहता था मगर प्रशासन ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया।
दूसरी तरफ कासगंज के प्रभारी मंत्री सुरेश पासी ने गणतंत्र दिवस समारोह में उनके पिता सुशील गुप्ता को सम्मानित करते हुए चंदन चौक बनाने की यह घोषणा की। मंत्री ने कहा कि चंदन गुप्ता की स्मृति कायम रखने के लिए कासगंज शहर के एक चौक का नामकरण उसके नाम पर किए जाने की जिला प्रशासन से सहमति मिल चुकी है। पिछले साल 26 जनवरी को मोटर साइकिल रैली निकालते समय दो गुटों के बीच हुई झड़प में गोली लगने से चंदन की मौत हो गई थी।