scorecardresearch

इंद्रदेव को खुश करने के लिए कीचड़ में नहाते दिखे बीजेपी विधायक, लोगों ने थाली पीटने का जिक्र कर यू कसे तंज

भाजपा विधायक का कहना है कि भीषण गर्मी से इलाके के सभी लोग परेशान हैं। बारिश न होने के कारण धान रोपाई भी नहीं हो पा रही है।

maharajGanj
महराजगंज में भाजपा विधायक जय मंगल कन्नौजिया को महिलाओं ने कीचड़ से नहलाया (फोटो- Screen grab from video- news24tvchannel)

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, यहां महिलाओं ने सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया और नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल को कीचड़ से नहला दिया। यह मामला जिले के पिपरदेउरा इलाके का है। पहले तो लोगों को समझ नहीं आया कि ये किस कारण हुआ लेकिन कुछ देर ही पता लगा कि बारिश न होने से महिलाएं परेशान थीं और मान्यता है कि ऐसा करने से इंद्र देव खुश होंगे और बरसात होगी।

महराजगंज में लोग बारिश न होने के कारण परेशान हैं। भाजपा विधायक का कहना है कि भीषण गर्मी से इलाके के सभी लोग परेशान हैं। बारिश न होने के कारण धान रोपाई भी नहीं हो पा रही है। ऐसे में मान्यता है कि कीचड़ से किसी व्यक्ति को नहला देने पर इंद्र देव खुश हो जाएंगे और फिर बारिश होगी।

वहीं, इसी मान्यता के अनुसार, महिलाओं ने सदर विधायक व नगर पालिका अध्यक्ष को कीचड़ से नहला दिया। पहले विधायक को कुर्सी पर बिठाकर उनसे शरीर पर कीचड़ का लेप लगाया फिर पानी से नहलाया। वहीं, कुछ महिलाओं ने कीचड़ भरी बाल्टी ही विधायक के शरीर पर उढेल दी। महिलाओं का कहना था कि अब इंद्र देव खुश होंगे और बारिश होगी। विधायक को कीचड़ से नहलाने का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कॉमेंट्स आ रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स कसने लगे तंज: एक यूजर (@JaiMahishmiti) ने इस पर तंज करते हुए कहा, “एक थाली पीटकर कोरोना भगाते हैं और उनके चेले कीचड़ से नहा कर बारिश बुलाते हैं।” वहीं, एक यूजर (@Riteshtt) ने कहा, “गांवों मे ऐसी परम्परा है हमारे गांव मे भी ऐसा होता है, यही भारत है, अलग-अलग परम्परा रीति-रिवाज भारत को खूबसूरत बनाता है।”

एक यूजर (@rajput2132) ने चुटकी लेते हुए कहा, “काश हर जगह ऐसा नियम होता। ऐसे बारिश बंद करवाने के लिए भी कोई नियम है क्या?” वहीं, यूजर (@Amitkumargehlot) ने तंज कसा, “बाकी जगहों पर इंद्र देव खुश हैं इन्होंने ऐसा क्या किया कि नाराज चल रहे हैं।”

पढें राज्य (Rajya News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 13-07-2022 at 21:27 IST
अपडेट