Uttar Pradesh: कानपुर के सीसामऊ से समाजवादी पार्टी के चर्चित विधायक इरफान सोलंकी इस बार यूपी पुलिस के शिकंजे में हैं। इरफान और उनके भाई पर पड़ोसी महिला ने घर जलाने का आरोप लगाया है। इसी मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सपा नेता अमिताभ बाजपेई ने कहा कि इरफान सोलंकी की गाड़ी को विकाल दुबे की पलटाने की तैयारी थी।
शनिवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा भेजे गए डेलीगेशन ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की। डेलीगेशन में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। साथ ही कहा कि सपा विधायक के घर दबिश देने गई पुलिस नशे में थी। इन पुलिस वालों की जांच होनी चाहिए।
सपा प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि नशे की हालत में इरफान सोलंकी के घर दबिश देने गए पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। सपा विधायक इरफान सोलंकी के सरेंडर करने के सवाल पर कहा कि यहां खड़ी गाड़ी पलट जाती है। उस दिन भी गाड़ी पलट सकती थी। विधायक के साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती थी। उन्होंने अपनी जान बचाई है। इसमें कोई गलत काम नहीं किया है।
पुलिस इरफान सोलंकी को परेशान कर रही: मनोज पांडेय
सपा प्रतिनिधि मंडल में शामिल मनोज पांडेय ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखकर साफ पता चल रहा है कि घटना से विधायक इरफान सोलंकी के परिवार का कोई वास्ता नहीं है। पुलिस फर्जी मुकदमा लगाकर उनको परेशान कर रही है। पांडे ने पुलिस के घर में घुसने और तलाशी लेने पर भी सवाल उठाए।
‘सरकार के मंत्री कोर्ट से फाइल लेकर भाग जाते’
सपा नेताओं ने यूपी की भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा कि सरकार के मंत्री कोर्ट से फाइल लेकर भाग जाते हैं। उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। जबकि, सपा विधायक पर एक महिला आरोप लगाती है। जिसके बाद पुलिस तत्काल एफआईआर दर्ज कर उनके घर दबिश देने पहुंच जाती है।
समाजवादी पार्टी का आरोप है कि इरफान सोलंकी के घर 25 गाड़ियां लेकर पुलिस पहुंची थी। साथ ही गेट फांदकर कमरों में घुसी और उनके परिजनों से अभद्र व्यवहार किया गया। साथ ही गाड़ियां और ड्राइवर को अपने साथ लेकर चली गई। बता दें, सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी पर पड़ोस की रहने वाली एक महिला ने घर जलाने की FIR दर्ज कराई है।