Mainpuri Bypoll: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) को लेकर मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है। वैसे-वैस बयानबाजी भी तेज होने लगी है। समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimpal Yadav) के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है।
प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) कहा कि भाजपा हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। यहां गुंडई नहीं चलेगी। हम जांच से नहीं डरते हैं। शिवपाल ने कहा कि डिंपल यादव सभी मैनपुरी की सभी विधानसभाओं से जीत रही हैं। यहां किसी की जबरदस्ती नहीं चलेगी। जनता पहले से ही सचेत है।
मैं छह बार विधायक, दो बार मंत्री रहा, सुरक्षा वापस लेने का कोई गम नहीं: शिवपाल
शिवपाल ने कहा कि यहां कोई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बल पर चुनाव नहीं जीता है। सुरक्षा वापस लिए जाने पर शिवपाल ने कहा कि हमें इसकी कोई चिंता नहीं है। मैं छह बार विधायक और दो बार मंत्री रहा हूं। कोऑपरेटिव बैंक में 35 साल रहा। मुझसे सीनियर कौन है।
प्रसपा प्रमुख ने कहा कि चाचा-भतीजे एक होने की वजह से ही भारतीय जनता पार्टी के नेता बौखलाए हुए हैं। शिवपाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा यह चाहती है कि हम लोग आपस में लड़ते रहें और यह लोग राज करते रहे हैं। यूपी के राज्य मंत्री असी अरुण के राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद के बयान पर शिवपाल ने कहा कि हम लोग (शिवपाल-अखिलेश) एक हो गए तो परिवारवाद हो गया और अलग थे तो यही लोग कहते थे कि चाचा-भतीजे में बन नहीं रही है।
प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने बुधवार को मैनपुरी और इटावा के लोगों से अखिलेश को ‘छोटे नेता जी’ कहकर पुकारने को कहा था, क्योंकि लोग पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को ‘नेताजी’ कहकर बुलाते थे।
बुधवार को राम गोपाल यादव ने चुनाव आयोग से की थी शिकायत
समाजवादी पार्टी ने इलेक्शन कमीशन में मैनपुरी और रामपुर उपचुनाव को लेकर शिकायत की है। समाजवादी पार्टी ने सरकारी महकमे पर भेदभाव का आरोप लगाया है। सपा नेता रामगोपाल यादव ने बुधवार को चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव की अपील की थी। इससे पहले सपा ने प्रशासनिक अफसरों पर बीजेपी के समर्थन में वोट डालने के लिए लोगों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया था।