Meerut Fire: उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) के मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल (Sugar Mill in Mohiuddinpur) में शनिवार (26 नवंबर, 2022) भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। हादसे की वजह टरबाइन फटना बताया जा रहा है। आग में झुलसे चीफ इंजीनियर ने जान बचाने के लिए छत से छलांग लगा दी। अस्पताल ले जाते वक्त चीफ इंजीनियर की मौत हो गई। वहीं छह अन्य कर्मचारी भी आग से झुलसे हुए बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक चीफ इंजीनियर नरेंद्र कुशवाहा आग से बचने के लिए मिल की इमारत की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। मोदीनगर अस्पताल ले जाते समय कुशवाहा ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
मिल चालू नहीं हुई तो किसानों का गन्ना दूसरी मिल में ट्रांसफर किया जाएगा: डीएम
मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा (Meerut DM Deepak Meena) ने बताया कि मिल के टरबाइन में आग लगी थी। हादसे में एक इंजीनियर की मौत हो गई है। करनाल से टीम आ रही है, जो जांच करेगी की मिल चालू हो सकता है या नहीं। अगर मिल चालू नहीं हो पाई तो किसानों का गन्ना दूसरे मिल पर ट्रांसफर किया जाएगा।
चीफ इंजीनियर की मौत पर सीएम योगी (CM YOGI) ने जताया दुख
आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां आग पर काबू पा लिया है। आग पर काबू पाने में दिक्कत आती रही, क्योंकि मिल के अंदर बने केमिकल गोदाम में रुक-रुक के ड्रम फटते रहे, लेकिन फायर ब्रिगेड का बचाव कार्य जारी रहा। वहीं सीएम योगी ने चीफ इंजीनियर की मौत दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव चीनी को घटनास्थल पर जाकर आग लगने के कारणों की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
चीनी मिल के मुख्य प्रबंधक श्रीपाल सिंह के अनुसार, अचानक चलती हुई टरबाइन ट्रिप हो गई, जिससे आग लग गई। अग्निशमन अधिकारी आरके सिंह के मुताबिक फायर ब्रिगेड को सवा तीन बजे मिल में आग लगने की सूचना मिली थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फिलहाल आग लगने का कारण टरबाइन फटना बताया जा रहा है। बाकी असल वजह जांच के बाद ही पता चलेगी। आला अफसरों ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली। एसपी, सीओ के अलावा प्रशासनिक अधिकारी बचाव कार्य में लगे रहे। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि जांच के बाद की पता चल पाएगा कि मिल चालू हो पाएगी या नहीं।