कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश लौटे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में राज्य में सभी लौटने वालों के लिए रोजगार पैदा करने का वादा किया था। अब उसी वादे पर अमल करते हुए यूपी सरकार ने मजदूरों को काम देने की योजना भी बना ली है। बताया गया है कि योगी सरकार राज्य में मनरेगा (MGNREGA) और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत 10 हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण करने वाली है। इसके काम से प्रवासी मजदूर ही जोड़े जाएंगे।
अधिकारियों के मुताबिक, इससे हजारों उन प्रवासी मजदूरों को नौकरी मिलेगी, जो दूसरे राज्यों से काम छोड़कर उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं या पहुंचने वाले हैं। बताया गया है कि अभी 9 लाख लोग यूपी लौटे हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में अफसरों से राज्य में लौट रहे प्रवासियों के लिए महीने के अंत तक 50 लाख नौकरी पैदा करने के लिए कहा था। इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग ने पहले ही योजना तैयार कर ली है। विभाग ने 6 हजार किलोमीटर सड़क निर्माण की प्लानिंग की है। इसमें तीन हजार किमी सड़क रूरल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (RED) की तरफ से निर्माण के लिए प्रस्तावित है, जबकि बाकी सड़क लोक निर्माण विभाग (PWD) की ओर से तैयार की जाएंगी।
बिहार में क्या है कोरोनावायरस से हाल, यहां क्लिक कर जानें…
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत देवरिया में 42 सड़कें तैयार की जाएंगी। वहीं अमरोहा में 35 सड़कों का निर्माण होगा। ग्रामीण विकास विभाग इसका प्रस्ताव फाइनल करने वाला है, जिसे बाद में केंद्र के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सीईओ सुजीत कुमार के मुताबिक, “हमने 17 हजार किलोमीटर सड़क निर्माण की योजना बनाई थी, लेकिन एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों द्वारा समीक्षा के बाद 10 हजार किमी का ब्लूप्रिंट फाइनल हुआ है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने किया आर्थिक पैकेज का ऐलान, यहां जानें अपडेट्स