यूपी बोर्ड (UP Board) की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होने वाली है और 4 मार्च को खत्म होगी। लेकिन इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में कलर आंसर शीट और बारकोड (Coloured Answer Sheets and Barcode) का भी इस्तेमाल किया जाएगा। गौतम बुध नगर (Gautam Budh Nagar) और गाजियाबाद (Ghaziabad) दोनों ही जिलों में प्रशासन अंतिम तैयारियों के साथ कमर कस चुका है।

GPS से वाहनों को किया जाएगा ट्रैक

इसके साथ ही जीपीएस लगे और ट्रैक किए गए वाहन सूरजपुर में जिला मुख्यालय से परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्र ले जाएंगे। वहीं परीक्षा से संबंधित प्रश्नों और संकल्पों को संबोधित करने के लिए टोल-फ्री नंबर 1800-180-5310 और 1800-180-5312 के साथ एक जिला नियंत्रण कक्ष होगा, जहां से परीक्षा केंद्रों और स्ट्रांगरूम (जहां प्रश्नपत्र रखे जाएंगे) की निगरानी की जाएगी। परीक्षा केंद्रों का सीसीटीवी सर्विलांस और वॉयस रिकॉर्डर के जरिए लाइव वेबकास्ट किया जाएगा।

साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 24×7 पुलिस की तैनाती और प्रति परीक्षा कक्ष में दो निरीक्षक सहित 2,000 से अधिक लोगों की तैनाती की जाएगी। विशेष रूप से दिव्यांग छात्रों के लिए, रैंप और साइडबार से सुसज्जित एक होम सेंटर सुविधा भी पाइपलाइन में है। कुल मिलाकर इस साल दोनों जिलों से 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के 90,000 छात्र परीक्षा में शामिल होने वाले हैं।

गौतम बुद्ध नगर के जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) धर्मवीर सिंह ने कहा, “हमें इस बार रंगीन उत्तर पुस्तिका प्राप्त होगी और उस पर बारकोड भी होगा। ऐसा उत्तर पुस्तिकाओं के दुरुपयोग और नकल को रोकने के लिए किया जा रहा है। साथ ही जो वाहन परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र ले जाएंगे, उन्हें जीपीएस से ट्रैक किया जाएगा और उनमें डिवाइस उनमें फिट किया जाएगा। इस तरह अगर वाहन अनधिकृत रूप से बीच में रुकता है, तब इसे ट्रैक किया जा सकता है और कारणों की जाँच की जा सकती है।”

धर्मवीर सिंह ने यह भी बताया कि पिछले साल 152 स्कूलों के मुकाबले इस साल जिले में 13 और स्कूल यूपी बोर्ड से संबद्ध हो गए हैं, जिससे अब जिले में स्कूलों की कुल संख्या 165 हो गई है। जिले भर के 57 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित किया जाएगा। वहीं गाजियाबाद में 200 से अधिक स्कूलों के छात्र 66 केंद्रों पर परीक्षा देंगे।