Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) जिले के सेवता से विधायक ज्ञान तिवारी (BJP MLA Gyan Tiwari) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में भाजपा विधायक एक पुलिसकर्मी से कहते दिख रहे हैं कि ठीक से काम करो, वर्ना केस दर्ज करवा दूंगा। दरअसल थानगांव थाने के अंतर्गत एक दंपति की शिकायत को लेकर भाजपा विधायक ने पुलिसकर्मी की क्लास लगा दी।
दिमाग खराब है तुम्हारा?
वीडियो में ज्ञान तिवारी पीड़ित को लेकर पुलिसकर्मी से कहते दिख रहे हैं, “इसकी मां मरी है, उसका दाह संस्कार कौन करेगा। अगर आपकी या मेरी मां मरे तो उसका लड़का ही तो दाह संस्कार करेगा न। तो फिर मृतक महिला के लड़के को अंतिम संस्कार के लिए क्यों नहीं बुलाया गया।” विधायक ने कहा कि अगर महिला अपनी शिकायत करेगी तो. आप उसे डांटोगे, दिमाग खराब है तुम्हारा?
विधायक की डांट के बीच पुलिसकर्मी ने कुछ कहना चाहा तो भाजपा MLA ने डांटते हुए कहा कि कम बोलो तुम…देख रहे हो कि गरीब आदमी को जिंदा जला दिया गया, यह कोई तरीका है। ज्ञान तिवारी ने कहा कि योगी सरकार में महिलाओं का इतना सम्मान हो रहा है और तुम महिलाओं को डांट रहे हो? आखिर तुम क्यों चाह रहे हो कि तुम्हारे ही थाने में तुम्हारे खिलाफ FIR हो?
क्या है पूरा मामला:
दरअसल ज्ञान तिवारी थानगांव थाने के बगल बने एक गौशाला का उद्घाटन करने पहुंचे थे। तभी राजू और उनकी पत्नी ने विधायक से पुलिस की शिकायत कर दी कि थाने में उनकी बात नहीं सुनी गई। राजू का पुलिस पर आरोप था कि उसकी मां जमुना देवी को उसकी गैर-मौजूदगी में पाटीदारों ने मारकर उनकी लाश का अंतिम संस्कार कर दिया। इसकी उन्हें खबर तक नहीं दी गई। राजू का आरोप है कि उसकी मां से पाटीदारों ने दो बीघा जमीन को भी अपने नाम करा लिया।
राजू ने विधायक को बताया कि इसकी शिकायत लेकर जब वो थाने पहुंचा तो वहां तैनात सिपाही सतीश कुमार ने उन्हें डांटकर भगा दिया। इसपर विधायक ज्ञान तिवारी ने सिपाही सतीश को डांटते हुए कहा कि तुम्हारा दिमाग खराब है, तुम्हारे खिलाफ थाने में मामला लिखवा दूंगा। विधायक ने कहा कि आखिर किसी की मां मरेगी तो उसका लड़का ही तो उसका अंतिम संस्कार करेगा। तो राजू को क्यों नहीं बुलाया।
विधायक ज्ञान तिवारी ने थाना इंचार्ज को निर्देशित करते हुए कहा कि महिला की बात सुनी जाए और इनकी शिकायत लिखिए और जांच कराइए। वहीं थाना इंचार्ज ने भी दंपति को आश्वासन दिया कि पूरी मदद की जाएगी।