scorecardresearch

Umesh Pal Murder: प्रयागराज में होगी अतीक अहमद के भाई अशरफ की पेशी, पत्नी और बहन को सता रहा एनकाउंटर का डर

खराब मौसम की वजह से अशरफ को शनिवार सुबह प्रयागराज ले जाने का निर्णय लिया गया था। अशरफ के वकील भी प्रयागराज से टीम के साथ आए हैं, वह भी काफिले के साथ रवाना होंगे।

ashraf ahmed| atiq ahmed| prayagraj
अतीक अहमद का भाई अशरफ (Source- PTI)

माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को बरेली जेल से फिर प्रयागराज ले जाया जाएगा। इसके लिए वहां की पुलिस टीम शुक्रवार (31 मार्च) को बरेली पहुंची थी। सूचना थी कि प्रयागराज की टीम अशरफ को लेकर शनिवार सुबह बरेली सेंट्रल जेल से रवाना होगी। हालांकि, अशरफ के वकील ने कहा कि अब तक इस पर कोई स्पष्ट सूचना नहीं मिली है।

अशरफ के वकील ने कहा नहीं है कोई जानकारी

अतीक अहमद के भाई अशरफ के वकील विजय मिश्रा ने कहा, “सेंट्रल जेल बरेली ने अशरफ को प्रयागराज ले जाने का आदेश दिया है लेकिन आज इस पर कोई स्पष्ट सूचना नहीं मिली है। यहां ना तो प्रयागराज पुलिस मौजूद है और ना ही उन्होंने कुछ बताया है। बरेली के जेल प्रशासन ने भी अब तक कुछ साफ नहीं किया है कि उसे कब ले जाया जाएगा।” मीडिया से बातचीत में वकील ने कहा कि अशरफ ने जेल से बाहर जाने पर खतरा जताया है, फिर भी बार-बार जेल से निकाला जा रहा है।

दरअसल, उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ को भी साजिश रचने का आरोपी बनाया गया है। इसी सिलसिले में प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट से उसका बी वारंट लिया है। प्रयागराज से आई टीम ने शुक्रवार को बरेली जिला जेल पहुंचकर जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला से मुलाकात की। प्रयागराज पुलिस के साथ ही अशरफ की बहन आइशा और पत्नी जैनब फातिमा अशरफ से मिलने बरेली पहुंची हैं। पत्नी और बहन ने अशरफ के फेक एनकाउंटर की आशंका जाहिर की है।

अशरफ की पत्नी ने जताया एनकाउंटर का डर

अशरफ की पत्नी ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “आज उनकी कोर्ट में पेशी है। हमें उनके एनकाउंटर का डर है। हम CBI जांच की मांग करते हैं, उन्हें फंसाया जा रहा है। उन्हें धमकी भी दी गई थी कि 2 हफ्ते में निपटा दिए जाओगे।” ये दोनों प्रयागराज तक साथ जाएंगी। सुरक्षा को लेकर पुलिस बल भी साथ जाएगा।

उमेश पाल हत्याकांड में है आरोपी

वहीं, दूसरी ओर यह भी चर्चा रही कि सुरक्षा कारणों का हवाला देकर अशरफ ने रात में जेल से बाहर निकलने से मना कर दिया। इससे पहले अशरफ को उमेश पाल अपहरण के मुकदमे में 27 मार्च को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया था। जुलाई 2020 में प्रयागराज की नैनी जेल से शिफ्ट होने के बाद अशरफ बरेली जिला जेल में ही बंद है। 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल और दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या में उसे भी नामजद आरोपित बनाया गया है। प्रयागराज पुलिस ने अशरफ को ज्यूडिशियल कस्टडी में दिए जाने की मांग को लेकर 28 मार्च को ही सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। जिसके बाद सोमवार को उसकी पेशी होगी।

पढें राज्य (Rajya News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 01-04-2023 at 20:16 IST