Ram Rahim: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम से शादी में आशीर्वाद दिलाने की याचिका लेकर दो युवक हाईकोर्ट पहुंचे थे। बता दें कि युवकों की इस याचिका को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने मंगलवार को खारिज कर दिया। यह याचिका सिरसा और चंडीगढ़ के दो युवकों ने दायर की थी। इस याचिका की सुनवाई के दौरान मंगलवार को सरकारी वकील ने तर्क देते हुए कहा कि जेल नियमों के तहत कैदी अपने परिजनों को ही पत्र लिख सकते हैं। अगर इन्हें अपनी शादी के लिए आशीर्वाद लेना है तो वह डेरा प्रमुख के परिजनों से सपंर्क कर पत्र में आशीर्वाद देने की मांग कर सकते हैं। वकील ने कहा कि इस याचिका का कोई औचित्य नहीं बनता। इसके बाद हाईकोर्ट ने उसे खारिज कर दिया।
दायर की गयी याचिका में क्या था ?
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में दर्ज इस याचिका में युवकों ने भारतीय संस्कृति का हवाला देते हुए कहा था कि भगवान को मानने वाले अपने जीवन साथी को पवित्र पुस्तक और भगवान की मूर्ति को साक्षी मानकर स्वीकार करते हैं। इसी तरह डेरा की रस्मों के अनुसार राम रहीम को जो भगवान मानते हैं वह उनके आशीर्वाद से उनके सामने शादी करते हैं।
कोर्ट को बताया गया था कि उन्होंने रोहतक में जेल अधिकारियों को एक मांग पत्र देकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया था, ताकि उन्हें डेरा प्रमुख का आशीर्वाद मिल सके। लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। उन्होने कहा था कि वह डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के कट्टर अनुयायी हैं और शादी की रस्मों के पूरा करने के लिए डेरा प्रमुख का आशीर्वाद जरूरी है। आशीर्वाद के बिना उनका विवाह रीति-रिवाजों के अनुसार पूरा नहीं होगा।
बार-बार मिल रही पैरोल को लेकर बढ़ रहा विरोध
राम रहीम को बार-बार पैरोल पर रिहा करने के लिए शिरोमणि अकाली दल ने हरियाणा के भाजपा नेतृत्व पर निशाना साधा है। जालंधर उपचुनाव नजदीक होने के कारण उसकी रिहाई के समय पर भी सवाल उठने लगे थे। लेकिन हरियाणा सरकार ने कहा कि यह महज एक संयोग है कि उसे इस समय “नियमों के अनुसार” पैरोल की अनुमति दी जा रही है।
डेरा प्रमुख का आशीर्वाद लेने के लिए कई वीडियो में राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कृष्ण बेदी के पूर्व ओएसडी और अन्य सहित कई भाजपा नेताओं को देखा गया है। दरअसल, पिछले हफ्ते, पंवार और बेदी ने राम रहीम को 3 फरवरी को नरवाना में होने वाले राज्य स्तरीय रविदास जयंती समारोह के लिए आमंत्रित किया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खट्टर हैं।