राजस्थान में भारतीय सेना के दो हेलीकॉप्टरों की मंगलवार को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। दोनों जोधपुर से जैसलमेर जा रहे थे, जिनमें कुछ लोग भी सवार थे। बालेसर में कोर्ट के पीछे खेल मैदान के पास दोनों को उतारा गया। जैसे ही लोगों की हेलीकॉप्टर पर नजर पड़ी, तो वे हैरान रह गए। लोग अपने मोबाइल कैमरों से हेलीकॉप्टरों की तस्वीरें खींचने लगे और वीडियो बनाने लगे। अच्छी बात रही कि किसी को भी इस दौरान कोई नुकसान नहीं पहुंचा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को सेना के दो विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। कुछ तकनीकी खामियों के चलते हेलीकॉप्टरों को अचानक बीच में ही उतारा गया था।
घटना के दौरान हेलीकॉप्टर और सभी लोग सुरक्षित बताए गए। मगर जैसे ही वे खेल मैदान में उतरे, तो वहां भीड़ जमा हो गई। सेना के अधिकारियों ने इस बाबत लोगों को समझाया। फिर वे दोनों हेलीकॉप्टर अपने साथ ले गए। उधर, सेना के जनसंपर्क अधिकारी के हवाले से कहा गया कि वे दोनों बहुत बड़े हेलीकॉप्टर नहीं थे। लेकिन वह चेतक हेलीकॉप्टर थे। वह जोधपुर एयरबेस के थे और उनमें (एक में) छह से सात लोग सवार थे। वे जोधपुर से जैसलमेर जा रहे थे।
#Visuals Army helicopters made precautionary landings at Balesar District Court compound. #Rajasthan pic.twitter.com/rR4hdMgyWc
— ANI (@ANI) October 24, 2017
Two army choppers going from Jodhpur to Jaisalmer make an emergency landing in a playground behind a local court in Balesar, Jodhpur pic.twitter.com/ex7k2EQI1s
— TIMES NOW (@TimesNow) October 24, 2017