इस संबंध में दो किशोरों को पकड़ा गया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार अपराह्न दो बजकर 23 मिनट पर टेलीफोन मोहल्ले में राधा कृष्ण मंदिर के पास एक शव पड़ा होने की सूचना मिली। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, छात्र के शरीर पर चाकू के वार के कई निशान थे।
छात्र की पहचान भाटी माइंस स्थित संजय कालोनी कालू राम चौक निवासी हर्ष के रूप में हुई। अधिकारियों ने बताया कि इस सिलसिले में मैदानगढ़ी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की पड़ताल की और दो आरोपी किशोरों को पकड़ लिया।
पुलिस के मुताबिक, एक नाबालिग ने हर्ष का मोबाइल फोन छीन लिया था जिसका विरोध करने पर नाबालिग आरोपितों ने उस पर चाकू से कई वार किए और उसका गला रेत दिया। अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल फोन, सिम कार्ड और हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है। छात्र की पहचान मिटाने के लिए उसके चेहरे को कोई रसायनिक पदार्थ डालकर जलाने की कोशिश भी की गई।
जांच के दौरान पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की और आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से कुछ लोगों की पहचान की। मृतक के साथ आखिरी बार यही लोग दिखाई दिए थे। पुलिस ने उनके ठिकानों के बारे में पता लगाया और दो नाबालिगों को भाटी माइंस स्थित संजय कालोनी से पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने 21 जनवरी, शनिवार को हर्ष की हत्या की बात कुबूल कर ली। आरोपितों ने कहा कि उसने हर्ष से मोबाइल छीना और विरोध करने पर उसकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, मृतक का मोबाइल फोन, सिम कार्ड और फटे व खून से सने कपड़े वाले जूते बरामद कर लिए।
मारे गए युवक के रिश्ते में भाई रजत, दादा चंगाराम और दादी जानकी का कहना है कि हर्ष शनिवार को स्कूल नहीं गया था। वह पास के ही सरकारी विद्यालय में 12 वीं का छात्र था। रजत के मुताबिक जब वह दोपहर एक बजे स्कूल से आया तो उसे पता चला कि उसके भाई की हत्या कर दी गई है और शव जंगल में पड़ा हु्आ है। हर्ष के माता पिता की बचपन में ही मौत हो गई थी और वह अपने दादा दादी के साथ यहां रहता था। जबकि दादा के मुताबिक वह खेलने की बात कहकर घर से निकला और फिर उसकी मौत की सूचना मिली। दादी जानकी का कहना है कि घंटे भर में ही उसकी गल रेतकर हत्या कर दी गई और उसे पुलिस वालों ने गाड़ी में बैठाकर घर छोड़ दिया।