आमतौर पर हम रेलवे में यात्रियों के साथ जहरखुरानी, लूटपाट और सामान चोरी की घटनाएं सुनते हैं। लेकिन राजस्थान से एक ऐसी खबर सामने आई है जो आपके चेहरे पर देश की अच्छी तस्वीर पेश करेगी। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक ट्रेन टिकट परीक्षक (टीटीई) ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। दरअसल अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस में एक यात्री का बैग ट्रेन में ही छूट गया था। इस बैग में 2 लाख 20 हजार रुपए नकद रखे हुए थे। टीटीई ने यह बैग उसके मूल यात्री तक पहुंचा दिया।
इस ट्रेन में हुई थी घटनाः सोमवार (29 जुलाई) को हुए इस घटनाक्रम के दौरान ट्रेन में यादराम बैरवा ड्यूटी पर तैनात थे। जब उन्हें 19614 अमृतसर अजमेर एक्सप्रेस के कोच नंबर ए-1 में सीट नंबर 2 के नीचे एक लावारिस बैग दिखा तो उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और इसे रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) को सौंप दिया। वैरिफिकेशन के बाद रिजर्वेशन चार्ट से पता चला कि यह बैग दयाशंकर महावर नाम के एक शख्स का है।
National Hindi News, 31 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
Bihar News Today, 31 July 2019: बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
‘मेरी कोशिश से रेलवे की गुडविल बढ़े तो खुशी होगी’: बैरवा ने टीओआई से बातचीत में कहा, ‘मैंने एक बैग देखा और उसकी जानकारी सीनियर को दी। इसके बाद यात्री से संपर्क किया। इसके बाद बैग को आरपीएफ चौकी को सौंप दिया। हम यात्रियों और उनके सामान की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। यदि मेरी कोशिश से रेलवे की गुडविल बढ़ सकती है तो मुझे संतुष्टि मिलेगी।’ अंततः यह बैग दयाशंकर को सौंप दिया गया। उन्होंने रेलवे को धन्यवाद दिया और यादराम की ईमानदारी के लिए उनकी तारीफ की। इस दौरान दयाशंकर ने रेल यात्रियों को मिठाई भी खिलाई। बता दें कि इससे पहले भी रेलवे में स्टाफ और यात्रिकों की तरफ से ईमानदारी की मिसाल पेश की जा चुकी है।
