पाकिस्तान से आए हो क्या? पाकिस्तानी हो क्या?’ भारत माता की जय के नारे नहीं लगाने पर लोगों से बोलीं TikTok स्टार BJP प्रत्याशी
Haryana Assembly Elections 2019: सोनाली फोगाट हरियाणा की आदमपुर सीट पर पूर्व सीएम भजन लाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरी हैं। बता दें कि भजन लाल के परिवार का एक भी सदस्य पिछले 52 साल में कोई चुनाव नहीं हारा है।

Haryana Assembly Elections 2019: हरियाणा की आदमपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी और TikTok स्टार सोनाली फोगाट ने सोमवार (7 अक्टूबर) हिसार जिले के बालसमंद गांव में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान युवाओं से कहा कि अगर वे आजाद भारत के नागरिक हैं तो भारत माता की जय के नारे लगाएं। इस दौरान कुछ लोगों ने नारे नहीं लगाए तो सोनाली भड़क गईं। उन्होंने कहा, ‘‘जो भारत माता की जय नहीं कह सकता, उसके वोट की कोई अहमियत नहीं है।’’
कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं सोनाली: बता दें कि सोनाली फोगाट हरियाणा की आदमपुर सीट पर पूर्व सीएम भजन लाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी हैं। यह भी रोचक तथ्य है कि भजन लाल के परिवार का एक भी सदस्य पिछले 52 साल में कोई चुनाव नहीं हारा।
लोगों को पाकिस्तानी तक कहा: सोनाली फोगाट ने चुनावी रैली में लोगों से ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाने के लिए कहा। इस दौरान भीड़ में कुछ लोग शांत रहे तो सोनाली का पारा चढ़ गया। उन्होंने पूछा, ‘‘पाकिस्तान से आए हो क्या? पाकिस्तानी हो क्या? अगर हिन्दुस्तान से हो तो भारत माता की जय बोलो।’’
नारे नहीं लगाने पर नाराज हो गईं बीजेपी प्रत्याशी: सोनाली ने नारा नहीं लगाने वालों की ओर देखते हुए कहा, ‘‘मुझे शर्म आती है कि आप जैसे लोग भी भारतीय हैं, जो तुच्छ राजनीति के लिए ‘भारत माता की जय’ के नारे नहीं लगाते।’’.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो: सोनाली के गुस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह कह रही हैं कि जो लोग ‘भारत माता की जय’ नहीं बोल सकते, उनके वोटों की कोई अहमियत नहीं है। हालांकि, बाद में दिए भाषण में वह लोगों से इलाके में कॉलेज बनाने का वादा करती हैं, जिस पर लोग खुशी जाहिर करते हैं और जोर-जोर से ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हैं।
सोनाली ने दी यह सफाई: अपने बयान पर सफाई देते हुए सोनाली फोगाट ने कहा कि उन्होंने भीड़ में बैठे लोगों को पाकिस्तानी नहीं कहा। उन्होंने बताया, ‘‘मैंने उनसे कहा कि क्या तुम पाकिस्तान से आए हो।’’ सोनाली ने दावा किया कि बाद में कई युवा उनके पास आए और भारत माता की जय नहीं बोलने पर माफी भी मांगी।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।