इंदौर को स्थानीय कमला नेहरू चिड़ियाघर में आधे घंटे तक बेहद तनावपूर्ण माहौल बना रहा जब शराब की बोतल और पटाखों के साथ 25 वर्षीय एक युवक बब्बर शेरों के बाड़े में कूद गया। भारी अफरा-तफरी के बीच चिड़ियाघर कर्मचारियों ने युवक को सुरक्षित बचाया। चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि कैलाश (25) गुरुवार दोपहर लोहे की जाली पर चढ़कर बब्बर शेरों के बाड़े में कूद गया और वहां इन जानवरों के लिए बनाए गए मचान पर बैठ गया। उसके पास पटाखे और शराब की बोतल भी थी। गनीमत रही कि बाड़े के सात बब्बर शेर युवक से दूर थे और उन्होंने उस पर हमला नहीं किया। अधिकारी ने बताया कि जैसे ही चिड़ियाघर कर्मचारियों की नजर इस युवक पर पड़ी, उन्होंने फौरन हरकत में आते हुए बब्बर शेरों को उनके पिंजरों के भीतर पहुंचाया। इसके साथ ही, युवक को बाड़े से सुरक्षित बाहर निकाला और पुलिस के हवाले कर दिया।

संयोगितागंज पुलिस थाने की प्रभारी मंजू यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है। उन्होंने कहा, “युवक बहकी-बहकी बातें कर रहा है। उसका कहना है कि उसने एक फिल्म में शेरों को इंसानों को परेशान करते देखा था। इसलिए वह शेरों को सबक सिखाने के लिए उनके बाड़े में कूदा था।” थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

वहीं दूसरी तरफ, इंदौर में ट्रक और निजी स्कूल की बस की भीषण भिड़ंत में शुक्रवार को कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने पीटीआई को बताया कि हादसा कनाड़िया क्षेत्र के बाईपास रोड पर उस समय हुआ जब दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस एक ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में स्कूल बस का अगला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्कूल की छुट्टी के बाद यह बस विद्यार्थियों को उनके घर छोड़ने जा रही थी। राय ने हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत की पुष्टि की, लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया कि मृतकों में कितने स्कूली बच्चे हैं।