scorecardresearch

Mosquito Coil के जलने से लग गई आग, दम घुटने के कारण एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

पुलिस को शुक्रवार सुबह शास्त्री पार्क के मजार वाला रोड स्थित माछी मार्केट के एक घर में आग लगने की सूचना मिली थी।

death case| mosquito coil|
एक परिवार के छह सदस्य मृत पाए गए। (EXPRESS PHOTO BY PRAVEEN KHANNA)

नई दिल्ली के शास्त्री पार्क Shastri (Park in New Delhi) में शुक्रवार सुबह एक बच्चे सहित एक परिवार के छह सदस्य मृत पाए गए। पुलिस का कहना है कि एक मोस्क्विटो कॉइल से निकली जहरीली गैस को सूंघने के बाद दम घुटने से उनकी मौत हुई। Mosquito Coil को उन्होंने रात भर जलाकर छोड़ दिया था।

उत्तर पूर्व जिले के डीसीपी जॉय तिर्की ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “शास्त्री पार्क क्षेत्र (Shastri Park area) में एक परिवार के छह लोग अपने घर में मृत पाए गए थे। इन सभी ने जलती हुई Mosquito Coil से उत्पन्न कार्बन मोनोऑक्साइड को सूंघ लिया था, जो रात के समय एक गद्दे पर गिर गया था। जहरीले धुएं के कारण उन्हें घुटन हुई और बाद में उनकी मृत्यु हो गई।”

पुलिस को सुबह 9 बजे शास्त्री पार्क के मजार वाला रोड स्थित माछी मार्केट के एक घर में बुलाया गया, जहां आग लग गई थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें घर में 9 लोग मिले। पीटीआई के मुताबिक दमकल विभाग ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद पानी के तीन टेंडर मौके पर पहुंचे। मृतकों में चार पुरुष, एक महिला और डेढ़ साल का एक बच्चा शामिल है। इस बीच एक 15 वर्षीय लड़की सहित दो अन्य को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल (Jag Pravesh Chandra Hospital) ले जाया गया है और उनका इलाज चल रहा है। एक अन्य 22 वर्षीय युवक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। आगे की जांच चल रही है।

कार्बन मोनोऑक्साइड (Carbon monoxide) एक रंगहीन, गंधहीन, स्वादहीन गैस है। इसका सबसे आम स्रोत कार्बन युक्त यौगिकों का आंशिक दहन है जबकि इसमें ऑक्सीजन भी मौजूद नहीं है। यह कसकर सील या संलग्न स्थानों में विशेष रूप से खतरनाक है, क्योंकि यह कार्बन मोनोऑक्साइड को खतरनाक स्तर तक जमा करने की क्षमता रखता है।

जानकारी के मुताबिक अज़मत, हमज़ा, जाहिदा, दानिश, निशाद और फैजुल की दम घुटने से मौत हो गई है। वहीं सोनी और जियारुल का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि घटना में 9 लोग जख्मी हुए थे। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पढें राज्य (Rajya News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 01-04-2023 at 09:05 IST
अपडेट