उत्तर प्रदेश के चर्चित नेता और बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया (Raja Bhaiya) का एक नया रूप सामने आया है। दरअसल उनका भक्तिमय अवतार सामने आया है। सोशल मीडिया पर राजा भैया की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में राजा भैया पूजा पाठ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल ये तस्वीरें गंगा सागर (Ganga Sagar) की हैं, जहां राजा भैया पूजा पाठ कर रहे हैं।
राजा भैया गंगासागर में रेत पर एक कुटिया के सामने बैठे हैं
वायरल तस्वीर में मकर संक्रांति के अवसर पर राजा भैया गंगासागर में रेत पर एक कुटिया के सामने बैठे हैं। इस दौरान वह शंख बजा रहे हैं, अगरबत्ती जल रही है। राजा भैया का ये भक्तिमय अवतार सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। राजा भैया जमीन पर एक चटाई पर बैठे हुए हैं। वहीं एक ओर राजा भैया की ये तस्वीर वायरल हो रही है जबकि दूसरी ओर उनके सैर सपाटे की तस्वीर भी वायरल हो रही है।
दूसरी वायरल तस्वीरों में राजा भैया अपने चचेरे भाई एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह और अपने समर्थकों के साथ बोटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों में राजा भैया अपने भाई के साथ बैठे हुए हैं। जबकि कुछ समर्थक बैठे हुए हैं वहीं कुछ खड़े हैं। सोशल मीडिया पर राजा भैया की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उनके समर्थक लिख रहे हैं कि विधायक चुनना हो तो, धार्मिक विधायक चुनिए।
कुंडा से विधायक हैं राजा भैया
बता दें कि 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान कुंडा विधानसभा सीट चर्चा का विषय बनी हुई थी। दरअसल यहां से सालों बाद समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी उतारा था, जबकि सामने राजा भैया थे। हालांकि राजा भैया की एक बार फिर से कुंडा में आसान जीत हुई और सपा प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) करीब 1 महीने पहले कुंडा दौरे पर थे। यह दौरा काफी चर्चित रहा था क्योंकि यह राजा भैया के प्रभाव वाला क्षेत्र है और पिछले 30 सालों से यहां से वह विधायक चुने जा रहे हैं। मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की और अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का विलय कर दिया।