राष्ट्रीय जनता दल के एमएलसी ((RJD MLC) रामबली सिंह चंद्रवंशी (Rambali Singh Chandravanshi) ने शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाते हुए एक बयान दिया। रामबली सिंह चंद्रवंशी से पत्रकारों ने जहरीली शराब से होने वाली मौत पर सवाल किया तो उन्होंने जवाब में कहा कि शराब भगवान जैसी है, दिखाई तो कहीं नहीं देती है लेकिन मिलती हर जगह है।
एमएलसी ने दिया ऐसा बयान
तेजस्वी यादव के नेता ने अपनी सहयोगी पार्टी पर निशाना साधा तो सियासी घमासान तेज हो गया। दरअसल, एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी से पत्रकार वैशाली के महनार में जहरीली शराब से हुई मौत पर सवाल किया। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि शराब के अलावा अन्य कारणों से भी लोग मरते हैं। यह कोई चुनावी मुद्दा नहीं हो सकता है।
उन्होंने कुढ़नी में होने वाले चुनाव को लेकर कहा कि यहां पर बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ा जा रहा है और हमारे दल के प्रत्याशी की जीत पक्की है। इसके साथ उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इसकी वजह से बीजेपी वाले बेचैन है। इस बीच उन्होंने शराब पर कहा, “शराब भगवान की तरह है, जो दिखाई तो नहीं देती है लेकिन सभी जगह मिलती है। मरना – जीना तो चलता रहता है।”
बिहार में फिर से चालू हो सकती है शराब
रजत एमएलसी ने यहां तक कहा कि बिहार में शराबबंदी का फैसला केवल नीतीश कुमार ने नहीं किया था बल्कि सर्वदलीय रूप से इसका फैसला लिया गया था। इसके साथ उन्होंने कहा, “जब सभी की सहमति से कानून लागू किया जा सकता है तो उसे हटाया भी जा सकता है। अगर सभी दल मिलकर सहमति जताते हैं तो बिहार में एक बार फिर से शराब शुरू की जा सकती है।”
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले नीतीश की पार्टी JDU के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी शराबबंदी पर कई तरह के सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि राज्य में शराबबंदी सफल नहीं हुई है लेकिन कुछ हद तक इससे समाज को फायदा हुआ है। गौरतलब है कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी विपक्ष में रहते हुए शराबबंदी को लेकर कई बार नीतीश सरकार पर निशाना साध चुके हैं।