scorecardresearch

अपनी पसंद से करूंगी शादी… पिता ने गोली मारकर की बेटी की हत्या, फिर कर ली खुदकुशी

पुलिस ने बताया कि कासगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी और नगरिया कस्बे के जोशेरवानी कॉलेज में शिक्षक नरेंद्र सिंह यादव का अपनी बेटी जूही (26) से दोपहर के समय किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था।

Death
कासगंज में शिक्षक ने की बेटी की गोली मारकर हत्या (प्रतीकात्मक फोटो- एएनआई)

उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक सरकारी टीचर ने रविवार (26 मार्च, 2023) को अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली। बेटी भी एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका थी। लव मैरिज की जिद के चलते पिता ने यह खौफनाक कदम उठाया है।

जमीन पर खून में लथपथ पड़े थे बाप-बेटी

पुलिस ने बताया कि कासगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी और नगरिया कस्बे के शेरवानी कॉलेज में शिक्षक नरेंद्र सिंह यादव का अपनी बेटी से दोपहर के समय किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। गुस्से में यादव ने खुद को गोली मारने से पहले कथित तौर पर बेटी को अपनी लाइसेंसी राइफल से गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि घटना के समय यादव की पत्नी भी घर में मौजूद थीं। गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोसी यादव के घर पहुंचे और देखा कि यादव और उनकी बेटी खून से लथपथ जमीन पर पड़े हैं।

पुलिस ने बताया कि दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

लव मैरिज की जिद पर अड़ी थी बेटी

मैनपुरी के रहने वाले नरेंद्र सिंह यादव कासगंज स्थित नगरिया में शेरवानी इंटर कॉलेज में फिजिक्स के लेक्चरर थे। वे कासगंज के सदर कोतवाली इलाके में मौजूद आवास विकास कॉलोनी में रहते थे। घर में नरेंद्र यादव, पत्नी शशि यादव, बेटी और एक बेटा रहते थे। बेटा फिलहाल नोएडा में रहकर एसएससी की तैयारी कर रहा है। बेटी अपनी मर्जी से शादी करना चाहती थी, लेकिन नरेंद्र यादव को यह बात पसंद नहीं थी। उन्होंने बेटी को काफी समझाने की भी कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। बेटी ने घरवालों से साफतौर पर कहा कि वह पढ़ी-लिखी है और अपने फैसले खुद लेगी।

इस बात पर नरेंद्र यादव आग बबूला हो गए और कमरे में चले गए। बाद में लाइसेंसी राइफल निकालकर लाए और फायर कर दिया। बेटी ने बचने के लिए राइफल की नाल पर हाथ रखा, लेकिन गोली हाथ को चीरते हुए उसके सीने में लग गई और वह जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद नरेंद्र यादव ने खुद को भी गोली मार ली। यह सब देखकर शशि यादव चिल्लाईं और पड़ोसी इकट्ठा हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पढें राज्य (Rajya News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 28-03-2023 at 16:09 IST
अपडेट