चेन्नई: जलीकट्टू के समर्थन में मरीना बीच पर उतारी हजारों की भीड़, राज्य भर में विरोध प्रदर्शन
पूरे दिन ये छात्र अपनी मांग को लेकर मरीना बीच पर डटे रहे।

तमिलनाडु में सांडों पर काबू पाने के प्राचीन और लोकप्रिय खेल जलीकट्टू के आयोजन पर लगी रोक पर विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। कोर्ट में इस आयोजन पर प्रतिबंध लगवाले वाले पशु अधिकार अधिकार संगठन ‘पेटा’ पर ही प्रतिबंध की मांग को लेकर हजारों युवा राज्यभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। चेन्नेई के एसआरएम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने उनके समर्थन में अपने संस्थान के बाहर प्रदर्शन करने की घोषणा की है। वहीं, चेन्नेई के मरीना बीच पर बुधवार को हजारों लोग इकट्ठे हो गए। इनमें अधिकतर छात्र और युवा हैं। पूरे दिन ये छात्र अपनी मांग को लेकर मरीन बिच पर डटे रहे। राज्य में कई जगह ये प्रदर्शन बेहद उग्र भी हो गए हैं। ट्विटर पर भी ये मद्दा बुधवार शाम छाया रहा। कई लोगों ने जलीकट्टू के समर्थन में ट्वीट किए।
इससे पहले इस विवाद में तमलि एक्टर ने जलीकट्टू के समर्थन में अपनी बात रखी। पारंपरिक खेल जलीकट्टू की तमिल सिनेमा के लिए काफी अहम भी रहा है। इस खेल के जरिए अभिनेता की ताकत और साहस को दर्शाने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। जलीकट्टू खेल के समर्थन में एक्टर धुनष ट्विट करते हुए कहा कि जलीकट्टू तमिल संस्कृति का अहम हिस्सा रहा है। वहीं एक्टर कमल हासन ने स्पेन में होने वाली बुल फाइटिंग के बिल्कुल अलग है। जलीकट्टू में बैलों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया जाता बल्कि तमिलनाडु में उन्हें भगवान की तरह पूजा जाता है। इस खेल में बैलों को काबू किया जाता है उन्हें किसी तरह शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचाया जाता, न ही उनके सिंग तोड़े जाते और न अन्य कोई अंग।
Justin: live updates frm #marinabeach
Over 5000 people gathered &raise their hands fr #jallikattu#Jallikattuprotest #JusticeforJallikattu pic.twitter.com/ZEPbVpBn4u
— JusticeForJallikattu (@iam_K_A) January 18, 2017
अभिनेता सूर्या ने भी जलीकट्टू का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बैलों की प्रजाति में लगातार गिरावट आ रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि लुप्त होती प्रजाति को संरक्षति रखने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। बैलों की कुछ प्रजातियां लुप्त हो रही है। बैल हमारी संस्कृति और पहचान का हिस्सा है। कुछ नियम बनाए जा सकते हैं लेकिन खेल को खत्म नहीं किया जाना चाहिए ।
.@thisisysr at #marinabeach to support #Jallikattu #Jallikattuprotest #Marinaprotest #SaveOurCultureJALLIKATTU #JusticeforJallikattu pic.twitter.com/aODMDL2td9
— JusticeForJallikattu (@iam_K_A) January 18, 2017
We Never Give up!!!#jallikattu #Jallikattuprotest #SaveOurCultureJALLIKATTU #JusticeforJallikattu #Marinaprotest pic.twitter.com/QJirwbVQcq
— JusticeforJallikattu (@V2Cinemas) January 18, 2017
Just my opinion.
I CANNOT COME N PROTEST BUT#ISupportJallikattu#JusticeforJallikattu#jallikattufight#Jallikattuprotest#Jallikattu pic.twitter.com/ND2CwywjvB— HaRi PaWAnIsM (@Harinani_) January 18, 2017
Tamilnadu sends out a strong message to the world every single time-Stand up for what you believe in. #Jallikattuprotest #JallikattuSlogans
— Mohamed Asif (@MOH4AS1F) January 18, 2017
I am with Tamil Nadu. I am with Tamils #Jallikattuprotest #JallikattuSlogans #jallikattu #BanPeta #Banpetaindia #BanApoorvaPeta #
— Seema Haware (@Seema_hw) January 18, 2017
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।