तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव में अब एक महीने से कुछ ज्यादा का समय ही रह गया है। इसे देखते हुए राज्य में सत्तासीन एआईएडीएमके और विपक्षी पार्टी डीएमके वोटरों को लुभाने की कोशिश में जुटी है। द्रमुक के अध्यक्ष और तमिलनाडु में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार एमके स्टालिन ने शनिवार को पार्टी का मैनिफेस्टो जारी किया। इसमें उन्होंने राज्य में तेल की कीमतें कम करने से लेकर एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने तक का वादा किया है।
क्या है डीएमके का वादा?: डीएमके ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि सत्ता में आते ही वह जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल की कीमत में 5 रुपए प्रतिलीटर तक की छूट देगी, वहीं डीजल पर 4 रुपए की छूट मिलेगी। इसके अलावा एलपीजी गैस सिलेंडर पर 100 रुपए सब्सिडी देने का भी वादा किया गया है। इसके अलावा दूध की कीमतों में भी तीन रुपए प्रतिलीटर तक की कमी करने की बात कही गई है।
द्रमुक के मैनिफेस्टो में बेरोजगारों के लिए भी योजना का ऐलान किया गया है। इसमें कहा गया है कि राज्य के बेरोजगार युवाओं को व्यापार शुरू करने के लिए 20 लाख रुपए मुहैया कराए जाएंगे। इसके अलावा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त टैबलेट देने की बात भी घोषणापत्र में कही गई है।
डीएमके की उम्मीदवारों की सूची भी जारी: डीएमके ने हाल ही में विधानसभा चुनावों के लिए सभी 173 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। इसके तहत छह अप्रैल को होने वाले चुनाव में द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन एक बार फिर शहर के कोलाथुर सीट से सियासी किस्मत आजमाएंगे। वरिष्ठ नेताओं दुरई मुरुगन, के एन नेहरू, के पोनमुडी और एमआरके पनीरसेल्वम समेत ज्यादातर मौजूदा विधायक फिर से चुनावी मुकाबले में अपना जोर आजमाएंगे।
चेन्नई के द्रमुक मुख्यालय ‘अन्ना अरिवालयम’ में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्टालिन ने कहा था कि वह 15 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। द्रमुक राज्य में वर्ष 2011 से सत्ता से बाहर है। पार्टी ने अन्नाद्रमुक को सत्ता से हटाने के लिए कांग्रेस, वाम, एमडीएमके, वीसीके तथा अन्य छोटे दलों के साथ समझौता किया है और विधानसभा की कुल 234 सीटों में से उनके लिए 61 सीटें छोड़ी है।
स्टालिन ने सीटों पर उम्मीदवारों के ऐलान के साथ ही कहा कि चूंकि एमडीएमके समेत विभिन्न दल द्रमुक के ‘उगता सूरज’ चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे इसलिए गठबंधन का अग्रणी भागीदार दल 187 सीटों पर मुकाबले में होगा।