समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने 2024 के चुनाव को लेकर एक बड़ा दावा किया है। रविवार को दिए अपने बयान में अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी 2024 के आम चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 संसदीय सीटों पर हार का स्वाद चख सकती है। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने लखनऊ में अपनी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कर रही भाजपा से हिरासत में मौत के शिकार लोगों के परिवारों को एक करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी देने का प्रस्ताव पारित करने को भी कहा है।
“भेदभाव करती है भाजपा”
अखिलेश यादव ने भाजपा पर भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होने बलवंत सिंह के परिवार को 1 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद और सरकारी नौकरी देने का प्रस्ताव पारित करने पर सवाल किया और कहा कि क्या भाजपा ऐसा करेगी ? अखिलेश यादव न कहा कि हिरासत में मौत के मामलों में 1 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता और सरकारी नौकरी देने का प्रस्ताव पारित करना चाहिए।
व्यवसायी बलवंत सिंह (27) की 12 और 13 दिसंबर की दरमियानी रात कानपुर में पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। अखिलेश यादव ने राज्य में निवेश को लेकर भाजपा शासित उत्तर प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होने कहा वे लंदन और न्यूयॉर्क से निवेश लाने का दावा कर रहे थे। अब वे जिलों से निवेश ला रहे हैं। वे किसे बेवकूफ बना रहे हैं?
जातिगत जनगणना पर भी बोले अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा जाति जनगणना को लेकर भी बयान दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि यह कोई आज की मांग नहीं है। अंग्रेजों ने किसी जमाने में इस पर समझौता किया और संविधान के अधिकार तभी मिल सकते हैं जब जाति जनगणना सही पता होगा। उन्होने कहा कि हमारा मानना है कि जाति जनगणना होनी चाहिए, हमारी सरकार जैसे ही बनेगी हम जाति जनगणना कराएंगे।
उत्तराखण्ड पहुंचे अखिलेश यादव ने इस दौरान जोशीमठ मामले में राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि मुनाफा कमाने के नाम पर सरकार पर्यावरणीय व्यवस्थाओं को दरकिनार करते हुए उत्तरखण्ड के लोगों की जान जोखिम में डाल रही लगी है