Sonu Sood: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। वो अक्सर जरूरतमंदों की मदद को लेकर सुर्खियों में रहते हैं और इस बार भी उनके सुर्खियों में रहने की वजह यही है। स्कूल की बदहाली पर 12 साल के बच्चे की रिपोर्टिंग के वीडियो से सोनू सूद इतना इंप्रेस हो गए कि उन्होंने बच्चे की पढ़ाई के लिए उसकी पढ़ाई की व्यवस्था नए में स्कूल में कराने का ऐलान किया है।

इस बच्चे का नाम सरफराज है और उसकी रिपोर्टिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो झारखंड के गोड्डा जिले के एक सरकारी स्कूल का है। वीडियो में सरफराज स्कूल की बदहाली को लेकर रिपोर्टिंग करता नजर आ रहा है।

सरफराज का यह वीडियो देखकर सोनू सूद काफी प्रभावित हुए और ट्वीट करते हुए लिखा, “सरफराज अगली रिपोर्टिंग अपने नए स्कूल से करना।
बस्ता बांध स्कूल और हॉस्टल तेरा इन्तजार कर रहें हैं।”

वीडियो की शुरुआत में सरफराज स्कूल का नाम बताते हुए कहता है कि यह उत्क्रमित प्राथिमक विद्यालय है। वह वीडियो में आग कहता है कि स्कूल खुल गए हैं और यहां बच्चे ही नहीं हैं। वह एक छात्र से सवाल करता है कि बताईए क्यों स्कूल नहीं आते हैं छात्र। तो इक छात्र कहता है कि स्कूल में शौचालय की व्यवस्था नहीं है और पानी के लिए भी बहुत दूर जाना पड़ता है।

रिपोर्टिंग में सरफराज केंद्र की स्वच्छ भारत योजना का भी जिक्र करते हुए कहता है कि स्वच्छ भारत किसे कहते हैं हम लोग। सरकार ने शैचालय की व्यवस्था ठीक से नहीं की है। वीडियो में स्कूल में बड़ी-बड़ी घास भी खड़ी हुई दिखाई दे रही है।