Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के काफिले के पीछे एक कार ने नियंत्रण खो दिया और वाहनों की कतार में जा घुसी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस घटना के बाद अखिलेश यादव के काफिले का कोई वाहन प्रभावित नहीं हुआ और पूरी तरह सुरक्षित उस स्थान तक पहुंचा दिए गए थे। अखिलेश यादव यहां हरपालपुर के बैठापुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थेपुलिस के मुताबिक इस घटना में तन लोग घायल हो गए। जिन्हें उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था। उन्हें मामूली चोट थी। पुलिस ने जांच की बात कही है।
Uttar Pradesh : घायलों ने क्या बताया ?
तीन घायल लोगों में से एक नसीम ने अस्पताल में मीडिया को बताया कि यह घटना अचानक हुई। उन्होने कहा “हमें नहीं पता कि दुर्घटना कैसे हुई। दुर्घटना में करीब सात-आठ कारें शामिल थीं।” राज्य की राजधानी लखनऊ से 100 किमी दूर फरहत नगर के ठीक बाद एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में सात से अधिक कारें क्षतिग्रस्त हो गईं है। हरदोई के पुलिस अधिकारी अनिल कुमार यादव ने कहा, “वाहन अखिलेश यादव के काफिले के पीछे तेजी से चल रहे थे। उनमें से एक ने नियंत्रण खो दिया और अन्य वाहनों को टक्कर मार दी।
Uttar Pradesh : कई लोग घायल
पुलिस के मुताबिक इस हादसे में रूदामऊ के नसीम खान, बिलग्राम के मुनेंद्र यादव, संडीला के वसीम वारसी और कप्तान सिंह घायल हो गए हैं। घायलों को कार्यकर्ताओं ने कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) अनिल कुमार ने बताया कि असल में टक्कर पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले के वाहनों की नहीं हुई थी। बल्कि उनके साथ चल रहे कार्यकर्ताओं के वाहनों की हुई थी।
हादसे के बाद के कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं. इसमें चार से ज्यादा गाड़ी क्षतिग्रस्त दिख रही हैं. गाड़ियों के आसपास लोग जमा हैं. साथ ही एंबुलेंस भी वहां पर है।