Bihar Crime News: बिहार के सीवान (Siwan) जिले में सदर अस्पताल (Hospital) में एक महिला (Woman) को पीटने की घटना सामने आई है। इस दौरान महिला (Woman) के कपड़े भी फाड़ दिए गए थे। दरअसल, मोबाइल चोरी के आरोप में भीड़ ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। महिला (Woman) की पिटाई के वक्त उसके कपड़े फाड़कर अधनंगा कर दिया। घटना की खबर मिलने के करीब एक घंटे बाद नगर थाने की पुलिस मोबाइल चोरी (Mobile Theft) की आरोपी महिला (Woman) को थाने ले आई।
29 November की घटना
वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में महिला (Woman) को बेरहमी से पीटते देखा जा सकता है। इस दौरान महिला (Woman) भीड़ के सामने छोड़ देने के गुहार लगाती है। भीड़ में शामिल महिलाएं (Woman) चोरी की आरोपी महिला (Woman) को अस्पताल परिसर के पेड़ में उसी की साड़ी से बांध देती है। घटना मंगलवार (29 नवंबर) की बताई जा रही है।
युवती ने लगाया मोबाइल चोरी (Mobile Theft) का आरोप
जानकारी के अनुसार, मंगलवार (29 नवंबर) की सुबह छपरा से पूजा नाम की युवती शहर के एक अस्पताल (Hospital) में इलाज कराने पहुंची थी. वह मोबाइल पर बात करते हुए आगे बढ़ रही थी। तभी तक 2 महिला (Woman) चोर उसके पीछे लग गईं। जैसे ही युवती की नजर इधर-उधर गई तो एक महिला (Woman) चोर मोबाइल छीन (Mobile Theft) कर भाग गई। यह देख पूजा ने दूसरी महिला (Woman) को पकड़ लिया। इसके बाद पूजा ने उक्त महिला (Woman) को सदर अस्पताल के गेट पर पीटना शुरू कर दिया।
पुलिस आरोपी महिला (Woman) को थाने ले गई
वहीं, इस घटना को देख राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और सभी तमाशबीन बनकर इस घटना को देखने लगे। युवती और कुछ स्थानीय लोगों ने कथित महिला (Woman) चोर की पिटाई शुरू कर दी। बेरहमी से पिटाई के दौरान भीड़ ने महिला (Woman) के कपड़े भी फाड़ दिए। मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए महिला (Woman) की पिटाई करने के बाद लड़की को सदर अस्पताल ले गई, तभी किसी ने नगर थाने को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को थाने ले आई। हालांकि, इस घटना में युवती की ओर से कोई पुलिस में शिकायत नहीं किया गया है।