Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर (Shraddha Walker) मर्डर मामले में एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दिल्ली पुलिस ने उन हथियारों को बरामद कर लिया है जिनका उपयोग आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Poonawala) ने श्रद्धा के शरीर को काटने के लिए किया था। साथ ही दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने श्रद्धा की एक अंगूठी भी बरामद की है। आफताब ने यह अंगूठी उस लड़की को उपहार में दी थी जिसे उसने अपने फ्लैट पर आमंत्रित किया था।
जानिए पांच बड़े अपडेट्स
- Aftab Polygraph Test: श्रद्धा वालकर मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट सोमवार को नहीं हुआ। बीएसए अस्पताल, दिल्ली के एमडी नवनीत गोयल ने कहा कि उनके पास श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला की मेडिकल फिटनेस प्रक्रिया के लिए एफएसएल से कोई अनुरोध नहीं किया गया है। हमें उम्मीद है कि एफएसएल से रिक्वेस्ट आने के बाद अगले सोमवार को इसे पूरा किया जाएगा।
- Shraddha murder probe: हिमाचल प्रदेश में सुराग तलाश रही दिल्ली पुलिस: श्रद्धा मर्डर केस की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम हिमाचल प्रदेश के सुदूर गांव तोश पहुंची हुई है। बताया जा रहा है कि अप्रैल में श्रद्धा और आफताब इस इलाके में आए थे। लेकिन, जिस गेस्टहाउस में वे ठहरे थे, वहां आफताब ने रजिस्टर में एंट्री नहीं की थी। लेकिन, यूपीआई के जरिए श्रद्धा ने पेमेंट किया था। इस तरह पुलिस को उनके इस गेस्टहाउस में जाने की खबर हुई।
- डीएनए सैंपल रिपोर्ट का इंतजार: फॉरेंसिक लैब के सूत्रों ने बताया है कि श्रद्धा वॉकर (Shraddha Walker) की हड्डियों का डीएनए (DNA) पिता के खून के नमूने से मेल खाता है। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक जांच में हत्या की पुष्टि हुई है। जबकि पुलिस ने आधिकारिक तौर पर फरेंसिक रिपोर्ट मिलने की बात से फिलहाल इनकार किया है।
- जानकारी के मुताबिक सूरत पुलिस (Surat Police) ने आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) के एक दोस्त को गिरफ्तार किया है। जो ड्रग्स पैडलर बताया जा रहा है। गिरफ्तार शख्स की पहचान फैसल मोमिन (Faisal Momin) के तौर पर हुई है और उसे मुंबई (Mumbai) से गिरफ्तार किए जाने की खबर है।
- श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Walker Murder case) में आरोपी आफताब पूनवाला (Aftab Poonawala) को चार दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने पर शनिवार को दिल्ली (Delhi) की साकेत कोर्ट (Saket Court) में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के पीआरओ धीरज माथुर (Dheeraj Mathur) ने कहा कि आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) तिहाड़ जेल (Tihar Jail) नंबर 4 में है। उन्होने बताया कि जब वह आया तो उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और कोई समस्या नहीं थी। न्यायिक हिरासत के बाद जेल में बंद आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) पर रखी जा रही है कड़ी नजर।