कपिल सिब्बल ने बुधवार ( 25 मई, 2022) को राज्यसभा उम्मीदवार का पर्चा भरा। उन्होंने कहा कि बतौर निर्दलीय वह समाजवादी पार्टी की मदद से एक बार फिर यूपी से राज्यसभा जा रहे हैं। इसके बाद मीडिया से बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा कि अगर अखिलेश यादव परिवार और कार्यकर्ताओं के बारे सोचते तो आज वह सत्ता में होते।
शिवपाल यादव ने कहा कि कपिल सिब्बल अच्छे व्यक्ति हैं, अच्छे वकील हैं। उनके राज्यसभा में आने से राज्यसभा को एक स्वस्थ वातावरण मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनके राज्यसभा जाने से हमको खुशी है। मीडिया के एक सवाल के जवाब में शिवपाल ने कहा कि हम तो यही कहेंगे कि अगर अखिलेश यादव ने परिवार के लिए, जमीनी कार्यकर्ताओं के लिए के सोच लिया होता तो परिवार भी साथ रहता और जमीनी कार्यकर्ता भी साथ रहते तो इस समय सत्ता में हो सकते थे। पत्रकार ने पूछा कि डिंपल का भी नाम चल रहा है, तो परिवारवाद नहीं होगा? इस सवाल के जवाब में शिवपाल ने कहा, ‘डिंपल परिवार की बहू हैं, अगर यही सब पहले सोच लिया होता तो आज यह स्थिति नहीं होती। चापलूसी से बचना चाहिए।
इससे पहले 17 मई को भी शिवपाल ने अखिलेश पर निशाना साधा था। उन्होंने विधानसभा चुनाव 2022 में गठबंधन की हार के कारणों पर कहा कि जनता बदलाव चाहती थी, लेकिन टिकट बांटने और उम्मीदवारों के चयन में गलतियां की गईं। मुझसे भी राय नहीं ली गई। शिवपाल ने कहा कि मैं सपा में शामिल हो गया, लेकिन आप मुझे कभी कहीं नहीं देखेंगे। मुझे कभी प्रेस कांफ्रेंस के लिए नहीं बुलाया गया। मुझे सहयोगियों के साथ बैठकों और प्रेस कॉन्फ्रेंस में कभी आमंत्रित नहीं किया गया। शिवपाल ने कहा कि उन्होंने कई बार मीटिंग आयोजित कीं। नेता जी अपनी बात पर कायम रहते हैं। मैं भी हूं, लेकिन अखिलेश में इस गुण का अभाव है।”
आजम खान के साथ नया मोर्चा बनाने की संभावनाओं पर शिवपाल यादव ने कहा कि “मैं आजम भाई से दो बार मिल चुका हूं। वह यूपी विधानसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्यों में से एक हैं। वह 10 बार विधायक रह चुके हैं और लोकसभा और राज्यसभा के लिए भी चुने गए थे। शिवपाल यादव ने आगे कहा कि आजम खान समाजवादी हैं और नेता जी के साथ काम कर चुके हैं।