टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक, शरद यादव के एक करीबी नेता ने बताया है कि शरद ना ही नहीं पार्टी बनाएंगे और ना ही आरजेडी ज्वॉइन करेंगे। बल्कि वह तो और कुछ बड़ा सोच रहे हैं। इसके लिए कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष से बातचीत चल रही है। उस नेता ने यह भी साफ किया कि शरद यादव किसी भी कीमत पर नीतीश यादव से समझौता नहीं करने वाले।
आरजेडी नेताओं से शरद की मीटिंग पर उस नेता ने कहा कि उसमें आगे की रणनीति पर विचार हुआ है। रघुवंश और मनोज ने शरद को बताया है कि लालू चाहते हैं कि वह सबसे आगे रहें। लालू ने सोशल मीडिया पर भी शरद यादव का सपोर्ट मांगा था।
पिछले कुछ दिनों में शरद यादव ने शरद पंवार (एनसीपी) और ममता बनर्जी (टीएमसी) से भी मुलाकात की है। शरद के करीबियों का कहना है कि मुलाकात अच्छी रहीं और उसके परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिल जाएंगे।