Uttar Pradesh News : आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सांसद संजय सिंह को उत्तर प्रदेश में एमपी एमलए कोर्ट (MP MLA Court) ने तीन महीने जेल की सजा (3 Months Jail) सुनाई है। इसके अलावा संजय सिंह और पांच अन्य पर 1500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। संजय सिंह को यह सजा साल 2001 में एक विरोध प्रदर्शन (Protest) के सिलसिले में सुनाई गई है।
संजय सिंह (Sanjay Singh) ने यह प्रदर्शन तब सुल्तानपुर में बार-बार होने वाली बिजली कटौती को लेकर किया था। स्पेशल एमपी कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के विधायक अनूप सांडा, पूर्व पार्षद कमल श्रीवास्तव और तीन अन्य को भी सजा सुनाई है। इन लोगों के खिलाफ IPC की धारा 143 और 341 के तहत मामले दर्ज थे। इन सभी आरोपियों को उनके वकीलों की अपील पर जमानत दे दी गई।
कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ट्वीट (Sanjay Singh Tweet) कर कहा, “बिजली कटौती से परेशान जनता के लिए आंदोलन किया तो 18/6/2001 के केस में सुल्तानपुर कोर्ट से 3 महीने जेल और 1500 रु जुर्माना की सजा हो गई। जनहित की लड़ाई जारी रहेगी जो भी सजा मिले मंज़ूर है। इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ सक्षम न्यायालय में अपील की जाएगी।”
कब किया था प्रदर्शन?
दरअसल बात 19 जून 2001 की है। सुल्तानपुर में बिजली कटौती (Power Cut) हो रही थी। बिजली के साथी पानी की सप्लाई (Water Supply) भी बड़ी समस्या थी। तब अनूप सांडा ने अपने सहयोगी रहे संजय सिंह के साथ कोतवाली क्षेत्र के गभड़िया पुल के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था। इस मामले में अनूप सांडा, संजय सिंह सहित 10 नामजद और 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
अनूप सांडा (Anoop Sanda) बाद में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर विधायक बने जबकि संजय सिंह आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) हैं। अब इस मामले में इन लोगों को सजा सुनाई गई है। हालांकि कोर्ट ने सभी आरोपियों को अपील दायर करने का मौका दिया, जिसके बाद सभी को रिहा (Bail) कर दिया गया।