समाजवादी पार्टी के एमएलसी भुक्कल नवाब, यशवंत सिंह एक मधुकर जेटली ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी के एमएलसी जयवीर सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया। शनिवार (29 जुलाई) को लखनऊ में इस्तीफा देते हुए नवाब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी की। नवाब राष्ट्रीय शिया समाज के संस्थापक भी हैं। यूपी में पहले समाजवादी पार्टी की ही सरकार थी। इसी साल हुए विधानसभा चुनाव में सपा को हराकर बीजेपी सत्ता में आई है। बीजेपी ने गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाया। इसका कई लोगों ने विरोध भी किया था। योगी का विरोध करने की मुख्य वजह मुसलमानों को लेकर दिए गए उनके कुछ बयान थे। इसके अलावा माना जाता है कि मुसलमान बीजेपी और नरेंद्र मोदी को पसंद नहीं करते। ऐसे में राष्ट्रीय शिया समाज के संस्थापक भुक्कल का सपा छोड़कर मोदी और योगी की तारीफ करना हैरान करने वाला तो है ही।
विवादों से रहा है नाता: भुक्कल नवाब ने इसी साल मई में राम मंदिर की वकालत की थी। उन्होंने कहा था कि भव्य राम मंदिर बनना चाहिए। इतना ही नहीं भुक्कल ने राम मंदिर के लिए 15 करोड़ दान देने की भी बात की थी। भुक्कल नवाब इससे पहले गोमती नदी को लेकर विवादों में आए थे। उनपर आरोप था कि उन्होंने नदी की जमीन के नाम पर करोड़ों रुपए का मुआवजा लेने का आरोप लगा था।
BSP MLC Thakur Jaiveer Singh also tenders his resignation pic.twitter.com/U5jpXKpVsg
— ANI UP (@ANINewsUP) July 29, 2017
इस बीच अमित शाह भी लखनऊ पहुंच चुके हैं। सीएम योगी उनको लेने पहुंचे थे। MLC के इस्तीफे पर जब यूपी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ही इस बात का सही जवाब दे पाएंगे कि ऐसा क्यों हो रहा है। इसपर कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने ट्वीट किया धनादेश के बल पर सत्ता के कारोबारी के लखनऊ पहुँचते ही MLC की ख़रीद फ़रोख़्त शुरू।
धनादेश के बल पर सत्ता के कारोबारी के लखनऊ पहुँचते ही
MLC की ख़रीद फ़रोख़्त शुरू @yadavakhilesh https://t.co/ruFXLQ7xKB— Akhilesh P. Singh (@AkhileshPSingh) July 29, 2017