SP Leader Manish Jagan Agrawal: अभद्र ट्वीट को लेकर गिरफ्तार तक हो चुके सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल (Manish Jagan Agrawal) ने पहली बार कैमरे के सामने अपना पक्ष रखा है। एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए मनीष जगन अग्रवाल ने कहा कि मेरा समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मीडिया सेल से कोई नाता नहीं है। बल्कि भाजपा (BJP) में ऊपर से लेकर नीचे तक, सभी नेताओं के बयान आपत्तिजनक हैं।
विवादित ट्वीट के मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं:
निजी न्यूज चैनल आजतक से बात करते हुए मनीष अग्रवाल ने कहा, “भाजपा को फंसाने के लिए सिर्फ एक मोहरा चाहिए। बीजेपी ने मुझे झूठे और फर्जी मुकदमे में फंसाया है। जबकि सच यह है कि विवादित ट्वीट के मामले में मेरा कोई लेना देना नहीं है।” हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मैं किसी भी आपत्तिजनक भाषा की निंदा करता हूं लेकिन इसमें यह भी देखना जरूरी है कि इसकी शुरुआत किसने की। मेरे मामले में अगर मैं दोषी पाया गया तो कानून से जो भी आदेश हुआ उसका पालन करूंगा।
बीजेपी ने लगातार अभद्र भाषा की:
मनीष अग्रवाल ने आजतक रिपोर्टर समर्थ श्रीवास्तव से बातचीत में कहा कि सपा में मेरा काम जमीनी स्तर पर पार्टी की क्या स्थिति है, और ग्राउंड के मुद्दे क्या हैं, इसकी जानकारी पार्टी को देना मेरा काम है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा कोई भी अभद्र भाषा नहीं लिखी गई, और वैसे भी यह बात तब भी होनी चाहिए थी जब बीजेपी ने लगातार अभद्र भाषा की।
दोषी मिला तो सजा के लिए तैयार हूं:
मनीष जगन ने कहा कि भाजपा नेताओं के द्वारा टोटी चोर, 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड जैसे बयान आए लेकिन इससे पहले कभी चर्चा नहीं हुई। वहीं आज जब सपा के हैंडल से ट्वीट हुआ तो सुर्खियां बन गई। वहीं आपत्तिजनक ट्वीट्स पर सपा नेता ने कहा कि पुलिस ट्विटर से इस संबंध में जानकारी ले रही है। इसमें अगर मैं दोषी मिला तो सजा के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि अमित मालवीय इससे पहले कितने फेक ट्वीट चलाते हैं लेकिन क्या कभी इस पर कार्रवाई हुई?
क्या है मामला:
बता दें कि सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल को 8 जनवरी को लखनऊ के हजरतगंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनपर सपा के टि्वटर हैंडल से अभद्र टिप्पणी करने को लेकर हजरतगंज कोतवाली में तीन केस दर्ज किए गए। बताया गया कि सपा का टि्वटर हैंडल मनीष जगन अग्रवाल ही चलाते थे।